देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा पीएमसीएच

0
5
Spread the love

 पटना। पीएमसीएच(पटना चिकित्सक महाविद्यालय एवं अस्पताल) देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। 5540 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 5462 बेड होंगे। अभी विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल चीन के ताइवान में है, जहां 10 हजार बेड की सुविधा है।। पीएमसीएच में अभी करीब 1800 बेड हैं। पहले फेज में 2073 बेड की व्यवस्था होगी। विश्वस्तरीय पीएमसीएच के पहले चरण में निर्मित भवन का उद्घाटन अगले साल 25 फरवरी को होगा। उस दिन पीएमसीएच को बने हुए 100 साल का हो रहा है। अस्पताल के स्थापना दिवस पर ही पहले चरण के भवन का उद्घाटन कराने का निर्णय लिया गया है।
उद्घाटन के मौके पर देश-विदेश में कार्यरत पीएमसीएच के करीब दो हजार पूर्ववर्ती छात्र मौजूद रहेंगे। खबर के मुताबिक देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उद्घाटन कराने का निर्णय लिया गया है। कोशिश हो रही है कि पहले चरण में ही एयर एंबुलेंस उतरने की सुविधा भी बहाल हो जाए। पहले चरण के भवन की छत पर ही एयर एंबुलेंस उतरने के लिए हैलीपैड का निर्माण किया गया है।
भवन सात मंजिला होगा, अस्पताल तीन फेज में बनेगा। भवन सात मंजिला होगा। इसमें 36 विभाग काम करेंगे। सभी क्लिनिकल विभागों के इंडोर की सुविधा बहाल होगी। दूसरे और तीसरे फेज में अन्य विभाग बनेंगे। एक ही छत के नीचे मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग हॉस्टल, डॉक्टर चैंबर, क्लास रूम, सभी जांच, ब्लड बैंक आदि की सुविधाएं मिलेंगी। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण एजेंसी को सात साल की बजाय पांच साल में ही पूरा करने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here