Site icon

एम्स शिलान्यास के साथ दरभंगा को पीएम मोदी देंगे बाइपास स्टेशन की सौगात

 मधुबनी, झंझारपुर, सहरसा की ट्रेनों को होगा फायदा

 दरभंगा। बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास और भूमिपूजन के साथ ही दरभंगा बाइपास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 13 नवंबर को देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस कायर्क्रम में लोगों को आने के लिए सांसद गोपालजी ठाकुर की ओर से जिले के विभिन्न गांवों में घुमकर अक्षत वितरित कर निमंत्रण दिया जा रहा है।
इधर दरभंगा बाइपास रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की तैयारी भी तेज कर दी गई। इस बाइपास रेलवे स्टेशन का निर्माण 389 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिससे सीतामढ़ी रक्सौल की तरह मधुबनी, झंझारपुर सहरसा की तरफ जाने वाली ट्रेनों को दरभंगा जंक्शन पर आकर इंजन घुमाने का झंझट समाप्त हो जाएगा।
अब लोगों को छोटी छोटी बातों को लेकर दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। उन्होंने कहा कि अक्षत वितरण करने का मतलब आस्था और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस कार्यक्रम में आने को लेकर कार्ड बांटकर न्योता देने से ज्यादा बेहतर और विश्वास का प्रतीक है। अक्षत वितरण करने में हमारा अटूट विश्वास है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे।

Exit mobile version