Site icon

बिहार के चुनावी जनसभाओं में दहाड़े पीएम मोदी, कहा-हम पहना देंगे चूड़ियां

 हाजीपुर में हुंकारा:मोदी ने 70 ट्रक पैसे जब्त किए हैं,कांग्रेस ने 10 सालों में सिर्फ एक स्कूली बैग जितना

 मुजफ्फरपुर में गरजे,कहा:पाकिस्तान चूड़ियां नहीं पहनी है तो हम पहना देंगे
 छपरा में बरसे:साख और धाक बढ़ाने का ही यह चुनाव है

दीपक कुमार तिवारी
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भ्रष्टाचारियों की जमकर खबर ली।साथ ही लालू-राबड़ी पर भी बड़ा प्रहार किया।मोदी की बिहार में आज तीन जनसभा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं छपरा में थी। हाजीपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने ऐलान किया कि इन्होंने जितने लोगों की जमीन छीनी है वो बच कर नहीं जायेगा। नौकरी के बदले जो संपत्ति बनाई है उसे ईडी जब्त कर रही है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस के दस साल में भ्रष्टाचारियों के यहां छापे में सिर्फ पैंतीस लाख रू जब्त हुए थे। यानि वो पैसा एक स्कूल में भर जाय। चोरी करने वाले तो चोरी कर ही रहे थे। मोदी ने जब सर्च की तो दस साल में मोदी ने 2 हजार 200 करोड़ रू जब्त किया है।उन्होंने जो पैसा जब्त किया था वो स्कूल बैग में आ जाय।

मोदी का पैसा 70 ट्रकों में आयेंगे. कहां ये स्कूल बैग वाला पैसा, कहां 70 ट्रक वाला पैसा। इससे चोरों की नींद उड़ गई है। इसलिए भ्रष्टाचारी मोदी को गाली दे रहे हैं। इन लोगों ने आपको लूटकर नौकरी के बदले संपत्ति बनाई है, उसे ईडी ने जब्त कर ली है। जितने गरीबों से जमीन छीनी है वो बच कर नहीं जायेगा। मोदी के सेवा काल में भारत में देश की अर्थ व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने पूछा कि मोदी का वारिस कौन हैं?है कोई नाम आपके पास ? आपके पास कोई नाम नहीं है. मोदी का वारिस आप हैं। आपका परिवार है। आपके बच्चे हैं, मुझे आपको सब कुछ देकर जाना है, सुख चैन देकर जाना है। विकसित भारत आपके हाथ में सौंप कर जाना है। इसलिए हम हर कोशिश कर रहा हूं।
पीएम मोदी ने देहाती में एक कहवात कही। कहा कि ‘न निमन गितिया गाईब न मड़वा में जाईब’ राजद-कांग्रेस का हाल यही है।

ये लोग विकास के कार्य से भागते हैं। इनलोगों के नकारेपन ने बिहार के कई अमूल्य दशक बर्बाद किए हैं। ऐसे लोगों से बिहार को बचा कर रखना है। हाजीपुर आकर आपसे आशीर्वाद लेना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह पहली लोकसभा चुनाव है जब हम स्वर्गीय रामविलास पासवान की अनुपस्थिति में लड़ रहे हैं। पासवान जी सामाजिक न्याय के सच्चे साधक थे।4 जून बहुत दूर नहीं है सब की नजर टीवी पर होगी। आप जो आशीर्वाद दे रहे हैं वह 4 जून को एक के बाद एक भाजपा एनडीए के विजय की ओर आगे बढ़ता जाएगा।

चुनाव के परिणाम कहेंगे फिर एक बार 400 पार आपका एक-एक वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगी। राजद- कांग्रेस या इंडिया अलाइंस को तो किसी ने गलती से भी बटन दबा दिया तो उसका वोट बेकार जाना तय है। बिहार के लोग तो समझदार हैं। बेकार जाने वाली चीज कभी करते ही नहीं है। इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए। अपने भविष्य के लिए, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना वोट दीजिए।

उन्होंने कहा कि जिनको चारा घोटाले में कोर्ट से सजा दी, वो कहते हैं कि मुसलमानों को आरक्षम देंगे। पिछड़े-अतिपिछड़े-दलितों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। हम भी अति पिछड़े समाज से आते हैं। हमें देखकर उको बेचैनी होती है। जब तक मोदी जिंदा है, आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते। ये लोग आपके आरक्षण को छीन नहीं सकते।

Exit mobile version