PM Modi ने संसद में विपक्ष को दिया करारा जवाब

0
290
PM Modi
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 फरवरी को संसद में जमकर विपक्ष पर निशाना साधा । PM Modi ने UPA के 2004 से 2014 वाले दशक को आजादी के इतिहास का सबसे ज्यादा घोटालों वाला दशक कहा । प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए, कहा कि दुनिया आज भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है । वहीं विपक्ष पर हमला साधते हुए कहा कि निराशा में डूबे लोग देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं ।

PM Modi ने कहा 2010 CWG घोटाले में पूरा देश बदनाम हो गया । उन्होंने कहा कि तकनीक के समय ये 2G घोटाले में फंसा रहा विपक्ष । सिविल न्यूक्लियर डील के समय ये ‘कैश फॉर वोट’ में फंसे रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए । विपक्ष को आइना दिखाते हुए, PM Modi ने कहा कि विपक्ष अगर चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली देते है और साथ ही चुनाव आयोग को भी गाली देता है । वहीं कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली और तो और सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली और आरोप लगाता है विपक्ष ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने congress पर तंज कसते हुए, ये भी कहा कि हार्वर्ड में ‘The Rise and Decline of India’s Congress Party’ पर शोध हुआ है । PM Modi ने ये भी कहा कि मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस पर बड़ी – बड़ी universites में भी अद्धयन होना ही होना है, और डूबाने वाले पर भी होना है । उन्होंने आगे कहा, 2014 से पहले के दशक को Lost Decade के नाम से जाना जाएगा, वहीं 2030 का दशक अब India Decade के नाम से जाना जाएगा । जिस स्थिति में रेलवे को अंग्रेज छोड़ गए थे वही स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब ‘वंदे भारत’ पहचान है ।

लोकसभा में PM मोदी के संबोधन के मुख्य बिंदु

1. UPA की पहचान यही है कि इन्होंने हर मौके को मुसीबत में पलट दिया

2. एक समय में देश छोटी-छोटी तकनीक के लिए तरसता था, वहीं आज भारत देश Technology के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है ।

3. भारत आज Manufacturing Hub के रूप में उभर रहा है ।

4. दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है

5. कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया की Supply Chain को हिलाकर रख दिया

6. Mobile Manufacturing में आज भारत दूसरे नंबर पर

7. डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज भारत विश्व में तीसरे नंबर पर

8. एनर्जी Consumption में आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर

9. Renewable Energy Capacity में चौथे नंबर पर

10. Sports में आज हर स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं

11. पिछले 9 वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप्स आए हैं

12. 10 साल भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा, हर नागरिक असुरक्षित था ।

13. हाइवे पर रिकॉर्ड निवेश हो रहा है, देश में वैश्विक स्तर के एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं

14. रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों का कायाकल्प हो रहा है

15. देश आधुनिकता की तरफ बढ़े, इसलिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here