PM Modi Egypt Visit : प्रधानमंत्री मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान

0
219
Order Of The Nile
Order Of The Nile
Spread the love

lace front wig
adidas yeezy foam runner onyx
custom jerseys
nike air jordan black
nfl super bowl
custom design
best wigs
nike air jordan 1 retro
human hair wigs
custom jerseys
red wig
nike air max mens
female sex toys
nike air max 90
glueless wigs

प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों मिस्र के दौरे पर हैं,जहां उन्हें खूब प्यार और समान मिल रहा हैं वही आप को बता दे की उन्हें वहा मिस्र के सबसे उच्च सम्मान “ORDER OF THE NILE” से सम्मानित किया गया हैं !

क्या हैं ORDER OF THE NILE ?

इन दिनों PM Modi मिस्र के दौरे पर हैं, वह उन्हें खूब प्यार और सम्मान मिल रहा हैं,मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान “ORDER OF THE NILE” दिया गया, आप को बता दे की ORDER OF THE NILE है असल में है क्या? ये उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता हैं जिन्होंने मिस्र या मानवता के लिए लाभकारी काम किये हो,इसकी शुरुआत 1915 में की गई थी सबसे पहले ये सम्मान ब्रिटिश जनरल Sir Reginald wingate को दिया गया था ये 1917-1919 तक मिस्र में High Commissioner भी रह चुके हैं, सबसे हाल ही में ये उच्च सम्मान PM नरेंद्र मोदी को दिया गया साथ ही 2023 में ही Oman के सुल्तान “हैथम बिन तारिक़” को भी ये सम्मान मिल चूका हैं !

The Order Of The Niles
The Order Of The Niles

बात करे ORDER OF THE NILE तो यह शुद्ध सोने से बना होता हैं,जिसमें वर्गाकार सोने की तीन इकाइयां शामिल हैं, जिसमे एक मिस्र के फिरौन(राजा ) का प्रतीक शामिल हैं,इसकी पहली इकाई में राष्ट्र को बुरी ताकतों से बचाने के लिए प्राथना लिखी होती हैं ,जबकि दूसरी इकाई नील नदी द्वारा लाई गई समृद्धि एवं खुशी का प्रतीक है,तीसरी और आखिरी इकाई में धन एवं सहनशीलता को संदर्भित करती हैं, ये सभी की सभी इकाई एक दूसरे में सोने से बने गोलाकार फूलों से जुड़ी होती हैं, जिसमें फिरोजा और रूबी रत्न जड़े होते हैं !

और भी मिल चुके हैं मोदी जी को सम्मान..

modi awards
modi awards

ये पहली बार नहीं की मोदी जी को कोई राजकीय सम्मान मिला हो अपनी 9 साल के कार्यकाल में कई बार वो कई उच्च सम्मान कई अलग-अलग देशो से प्राप्त कर चुके हैं,पीएम मोदी को अमेरिकी सरकार द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ के साथ-साथ पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ , भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्याल्प’ से भी सम्मानित हो चुके है ,साथ ही बता दे की मालदीव के ‘द ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्यूस्ड रूल ऑफ निशां इज्जुद्दीन’ और रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ से सम्मानित किया जा चूका हैं ,प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’ सहित अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान’ भी मिल चूका हैं , मोदी अपनी 4 दिन की विदेश यात्रा जिसमे वो अमेरिका और मिस्र का दौरा कर और पुरे विश्व में नाम कर देश को लौट रहे हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here