The News15

किसानों को सक्षम बनाने के लिए पीएम किसान मानधन योजना 

Spread the love

60 साल के बाद किसानों के लिए हर महीने तीन हजार रुपए देने की व्यवस्था 

18-40 साल होनी चाहिए उम्र, 2 हेक्टेयर तक की खेती लायक होनी चाहिए जमीन 

किसान को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक कराने होंगे जमा 

सरिता मौर्य 

नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर किसानों को सशक्त बनाने के लिए, केंद्र सरकार अपनी एक महत्वाकांक्षी योजना के ज़रिए बहुत बड़ा कदम उठा रही है। सरकार का दावा है कि उनकी इस योजना से किसानों की ज़िंदगी काफी हद तक बेहतर हो जाएगी। देश के अन्नदाता को सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार यूं तो तमाम तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण बहुत से लाभार्थी इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

दरअसल सरकार करोड़ों किसानों को सरकार पेंशन के तौर पर हर साल 36 हजार रुपये देने के लिए वचनवद्ध है। यह योजना कुछ और नहीं बल्कि PM किसान मानधन योजना है, जिसके तहत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये दिए जाते हैं, जो कि एक साल में 36 हजार रुपये होते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को बस कुछ चंद रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन : दरअसल प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन का लाभ पाने के लिए किसान की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा किसान के पास 2 हेक्टेयर तक की खेती करने लायक जमीन होनी चाहिए।
कितने पैसे जमा करने पर कितनी मिलेगी पेंशन ?
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसान को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा कराने होंगे। इसके बाद, जब किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी, तब उन्हें हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलेगा। अगर इससे पहले किसान की मौत हो जाती है, तो किसान की पत्नी को परिवार पेंशन के रूप में 50% पेंशन देगा।
आवेदन के लिए ये दस्तावेज़ ज़रुरी हैं :  इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए किसान के पास आयु प्रमाण पत्र, उम्मीदवार किसान गरीब व सीमांत होना चाहिए। इसके अलावा किसान के पास अपना बैंक खाता भी होना चाहिए।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन : इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को पहले सबसे पहले अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा। इसके बाद वहां सभी दस्तावेज जमा करने होगा और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी। फिर वो आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से लिंक करेगा। इसके बाद किसान कार्ड पेंशन खाता संख्या आपको दी जाएगी। फिर बाद में आप कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए अपने आप को रजिस्टर्ड करवाना होगा…
आपको बता दें केंद्र सरकार की योजना साल 2019 में लागू हो गई थी..अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र है..और आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है..तो तुरंत आवेदन करिए…और लाभ उठाएं।