साईबर राहगिरी के माध्यम से थाना में पहुंचे लोगों को साईबर अपराधों बारे किया जागरूक

0
4
करनाल, (विसु)। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साईबर हरियाणा, पंचकुला के निर्देशानुसार आज साईबर राहगिरी के माध्यम से महिला थाना, करनाल एवं थाना साईबर क्राइम, करनाल में आमजन को साईबर अपराधों बारे जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक थाना साईबर क्राइम निरीक्षक संजय कुमार व उनके सहयोगी लवकेश ने लोगों को बताया कि साईबर अपराध एक गंभीर विषय है और इन अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए इनके प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि आजकल सबसे ज्यादा फ्राड व्टसअप हैक करके किए जा रहे हैं, इसलिए आज ही अपने व्टसअप में ये तीन कार्य अवश्य कर लें, पहला टू-स्टैप वैरीफिकेशन, दूसरा व्टसअप सैटींग में जाकर आटो मिडिया डाउनलोड को बंद कर दें और तीसरा आज ही अपना अननान कालर सायलैंट कर दें, इससे आपका व्टसअप कभी हैक नही होगा। उन्होंनें बताया कि इससे अलग यदि आपके पास स्टाक मार्किट में इन्वेसट कर ज्यादा पैसे कमाने, नौकरी लगवाने के नाम का झांसा देकर पैसे की मांग करने व आपके किसी जानकार के दूर्घटनाग्रस्त होने व गिरफतार होने के संबंध में काल या मैसेज आते हैं तो ऐसे लोग साईबर अपराधी हो सकते हैं। ऐसे किसी भी काल या मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले एक बार वैरीफाई जरूर कर लें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अज्ञात नंबर से आने वाले मैसेज विशेष रूप से ए.पी.के. फाईल को अपने फोन में डाउनलोड न करें, क्योंकि ऐसा करने से साईबर अपराधी के पास आपके फोन का क्लोन तैयार हो जाता है। साईबर अपराधों से सुरक्षा के लिए जागरूक बनें और सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here