करनाल, (विसु) : लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद राजपूत समाज ने एक बार फिर एकजुट होकर निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकटों की मांग की है। इस संबंध में राजपूत सभा करनाल के प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रधान डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की नगर निगम के चुनाव 2 मार्च को होने वाले हैं। करनाल नगर निगम में राजपूत समाज के वोट निर्णायक संख्या में है। पहले भी समाज के निगम पार्षद रहे हैं।इसलिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से आग्रह किया जाता है कि नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी विभिन्न वार्डों में राजपूत समाज के लोगों को टिकट दे, ताकि राजपूत समाज को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने जो आवेदन लिए हैं उनमें कई वार्ड से समाज के लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इन आवेदन पर गंभीरता से गौर किया जाए और कम से कम दो से तीन वार्डों में टिकट दिए जाएं। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रभारी भारत भूषण जुयाल, राजपूत सभा के महासचिव एडवोकेट बृजपाल राणा, एडवोकेट मानसिंह राणा, प्रवीण चौहान, अनिल चौहान सहित काफी संख्या में समाज सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।