पतवाडी के लोगों ने एनपीसीएल का किया विरोध

0
81
Spread the love

पतवाडी गांव के लोगों ने आज मुख्य अभियंता यूपीपीसीएल को ज्ञापन सोपा,ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सरकार को अवगत कराया है कि हमारे गांव का 2011 में प्राधिकरण व यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ एक समझौता हुआ था जिस समझौते में पतवाडी गांव को 24 घंटे बिना बाधा के हमेशा के लिए बिजली यूपीपीसीएल सप्लाई करेगा परंतु अब हमें सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि हमारे गांव की बिजली की आपूर्ति एनपीसीएल हस्तांतरित की जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से किसान सभा के उपाध्यक्ष गवरी मुखिया ने कहा की बिजली सप्लाई का सरकारी कंपनी से निजी कंपनी को हस्तांतरण समझौते का उल्लंघन है हम लोग इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पीएम किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य मोहित यादव ने सरकार को चेताया है कि यदि ऐसा होता है तो किसान सभा व लोहिया वाहिनी के बैनर के तले आंदोलन के लिए विवश होंगे हम किसी भी रूप में यूपीपीसीएल की आपूर्ति के स्थान पर एनपीसीएल की आपूर्ति पतवाडी गांव में स्वीकार स्वीकार नहीं करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गबरी मुखिया चन्द्रमल प्रधान सुरेश यादव मनोज यादव अशोक प्रधान बेदनू यादव राधे पंडित जयप्रकाश कुमार कपिल यादव अभिसेक यादव जितेंद्र यादव युवराज मुखिया सोनू यादव अनिल यादव गौरव यादव विशाल यादव कुलदीप यादव विजय कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here