मोदी की गारंटी पर लोगों का विश्वास : डिप्टी सीएम

0
68
Spread the love

-एग्जिट पोल पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले
-अनुमान जब परिणाम में बदलेगा तो वह चौंकाने वाला होगा

दीपक कुमार तिवारी

पटना । लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सातों चरण के मतदान सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा चुके हैं।एग्जिट पोल्स भी जारी किए गए।
इस बीच अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एग्जिट पोल पर कहा कि अनुमान जब परिणाम में बदलेगा, गुजरात में जैसे सामान्य बहुमत मिल रहा था, अब अपार बहुमत मिल गया, मध्य प्रदेश में सामान्य बताया जा रहा था पर अपार बहुमत मिला, छत्तीसगढ़ में तो अनुमान जो है वह गलत नहीं है, लेकिन यह अनुमान जब परिणाम में बदलेगा तो वह चौंकाने वाला होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के गारंटी पर लोगों को विश्वास है। मैं 562 गांव के अंदर गया हूं। 37 लोकसभा क्षेत्रों के अंदर मैंने घूमा है। राजद की हार्डकोर वोटर हैं महिलाएं। वो भी कह रही हैं कि मोदी जी को जिताना है। जहानाबाद जैसी जगह जहां उम्मीदवार से लोगों की शिकायत थी। फिर भी बहुत हद तक जो एनडीए गठबंधन के वोटर थे, लेकिन नेतृत्व से नाराजगी उनकी नहीं थी। राजद की अराजकता को रोकने के लिए मोदी जी के और नीतीश जी के नेतृत्व को वोट देने का संकल्प था।
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। इस लोकतंत्र की जननी की भूमि पर परिवारवाद की जमींदारी और अपनी पार्टी को गुलाम के तरह और बंधुआ मजदूर की तरह रखने वाला व्यक्ति किसी प्रतिभा को उभरने नहीं देगा। अकेले हम प्रचार करेंगे ताकि मेरा नाम होगा। हेलीकॉप्टर का होटल बना दिया, ऐसी मानसिकता पर ब्रेक लगाना बहुत जरूरी है। उम्मीद है कि एग्जिट पोल का अनुमान सही होगा। कुछ हद तक उनको (राजद) लगा होगा कि उन्हें सफलता मिल गई। लेकिन बिहार लोकतंत्र की जननी भूमि है। यहां की जनता बड़े-बड़े नेताओं से भी ज्यादा ज्ञान है। बिहार की जनता ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here