Site icon

सुपर स्टार मिथुन चक्रबर्ती ने किया रोड शो देखने को उमड़े लोग

संजीत मोदी

आसनसोल लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन मे हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार पद्म श्री पुरस्कार विजेता मिथुन चक्रवर्ती के द्वारा रोड शो किया गया ।
मिथुन चक्रवर्ती के आसनसोल पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया ,आसनसोल के बुधा मैदान से एस बी गोराई रोड होते हुए महिशीला बटतला बाजार तक खुले जीप पर निकाली गई ,हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि जनता ईस बार 400 पार का नारा को सार्थक करने का मन बना ली है इसलिए लोग भाजपा के हरेक कार्यक्रम मे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही है और भाजपा को तीसरी बार दिल्ली की गद्दी पर बैठाने के लिए उत्सुक है पारंपरिक ढोल ,नगाड़े के साथ काफी संख्या मे लोग रोड शो मे शामिल हुए। शाम को जामुड़िया मे मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो अधिक गर्मी के कारण शाम को निकाला जाएगा

Exit mobile version