
बन्दरा का मामला, पुलिस कर रही छानबीन
बन्दरा। पीयर थाना क्षेत्र के बन्दरा चौक पर एक दुकान में चोरी के मामले को लेकर लोगों की भीड़ ने युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार बन्दरा चौक की एक दुकान में पैसा चोरी करने के मामले को लेकर युवक को खदेड़कर कर गोविंदपुरछपरा के आसपास पकड़ा गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस मामले में देर शाम तक कोई लिखित शिकायत थाना में नहीं की गई थी। वहीं आधिकारिक तौर पर मामले में लिखित शिकायत की बात नहीं बताई गई है। पीयर थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने देर शाम बताया कि एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है। संदर्भित मामलों का सत्यापन और डिटेल्स पता किया जा रहा है।