
जामुड़िया(अनूप जोशी): जामुड़िया बाजार में मंगलवार शाम महावीर अखाड़ा और पगड़ी वितरण के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जामुड़िया में महावीर अखाड़ा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
हर साल की तरह इस बार भी जामुड़िया के एबी पिट, थानामोड़, जामुड़िया तीन नंबर पम्प हाउस, और हार्टतल्ला दुर्गा सेवा समिति द्वारा महावीर अखाड़ा कमिटियों ने अपने इलाकों से आए अतिथियों को पगड़ी देकर सम्मानित किया। अखाड़ा कमिटियों ने जामुड़िया बाजार में लाठी-डंडों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।
सुरक्षा के मद्देनजर जामुड़िया थाने की पुलिस ने जगह-जगह निगरानी रखी। इस अवसर पर डीसी सेंट्रल, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, सीआई सुशांत चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,ट्रैफिक प्रमुख प्रदीप मंडल, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुब्रतो अधिकारी,जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार, युवा तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह, साधन राय,शेख दिलदार,पवन अग्रवाल, जयप्रकाश डोकानिया,और महेश सावड़िया सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।