प्रशासन की ओर से रामनवमी को लेकर शांति बैठक आयोजित

0
90
Spread the love

जामुड़िया: (संवाददाता अनूप जोशी) रामनवमी त्योहार को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शान्ति पुर्ण तरीके से इस उत्सव को मनाने हेतु जामुड़िया थाना की ओर से थाना के सभागार मे एक शान्ति कमिटी की बैठक इस बैठक में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के सभी रामनवमी कमेटीयों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया इस मौके पर डीसी धुरबो दास,एसीपी विमान कुमार मिर्धा,थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,एसआई मिहिर कुमार दे,चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सीतल नाग,केंदा फाड़ी प्रभारी सुकांतो दास श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेघनाथ मंडल,ब्लाक एक अध्यक्ष सुब्रतो अधिकारी,चैयरमेन शेख शानदार,चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष जयप्रकाश दुकानिया ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल पवन अग्रवाल के आलावा सभी रामनवमी कमिटी के सदस्य गण मौजूद थे।
इस बारे में सुब्रत अधिकारी ने बताया कि 17 तारीख को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा जैसे जमुरिया में हर त्यौहार को धूमधाम से बनाया जाता है रामनवमी का पर्व भी उसे प्रकार से मनाया जाएगा इसे लेकर आज जमुरिया थाना प्रभारी के तत्वावधान में एक शांति बैठक का आयोजन किया गया इसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे इनके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायत के सदस्य ब्लॉक स्तर के अधिकारी तथा यहां के विभिन्न वार्डों के जन्म प्रतिनिधि उपस्थित थे इन सभी के मौजूदगी में यह तय हुआ कि रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा और सभी रामनवमी कमेटी के सदस्यों ने भी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाने की बात कही उन्होंने बताया कि जैसे जमुनिया में हर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है उनका पूरा भरोसा है कि रामनवमी का पर्व भी उसी प्रकार से मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रशासन रामनवमी के पर्व को श्रद्धापूर्वक और धूमधाम से बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा वही पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की 17 तारीख को जमुरिया में रामनवमी के त्यौहार को देखते हुए शांति बैठक का आयोजन किया गया यहां पररामनवमी कमेटी के सदस्यों को यह बताया गया कि उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जुलूस निकालना होगा जहां पर डीजे का उपयोग नहीं होगा और जुलूस में कोई भी हथियार लेकर नहीं निकल सकता इसके अलावा और भी कई ऐसे दिशा निर्देश हैं जिनका पालन करते हुए कमेटी को जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे ताकि कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो वही इस बैठक में मौजूद एक और जनप्रतिनिधि ने बताया कि जैसे जमुरिया में हर त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है उनका पूरा भरोसा है कि रामनवमी का पर्व भी उसी प्रकार से मनाया जाएगा आज यहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा एक शांति बैठक का आयोजन किया गया था जहां पर पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा रामनवमी कमेटीओं को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने भरोसा जताया कि सभी कमतियां इन निर्देशों का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाएंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here