वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु।
गोरौल थाना परिसर में मंगलवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का आह्वान किया।
बैठक में बीडीओ उदय कुमार, सीओ अंशु कुमार और थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर अश्लील गानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चूंकि इस बार होली जुमा (शुक्रवार) के दिन है, इसलिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि समाज में शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की सूचना मिलने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की अपील की गई।
संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि होली के दिन गश्त बढ़ा दी जाएगी। खासकर सोन्धो, हुसेना, हरसेर, बहादुरपुर, इंसायतनगर और चकब्यास जैसे संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
इस बैठक में प्रमुख मुन्ना कुमार, नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद धंमनती देवी, जिला पार्षद रूबी कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मो. इरशाद, मो. जाहिर वारसी, मो. मयूर, मो. वसीर, मो. अंसार, मो. निशार, मुखिया शिवशंकर कुमार सुमन, वार्ड पार्षद विकाश कुमार लक्ष्मी, गणेश साहनी, प्रभु साहनी, रामजी साहनी, शिक्षक संजय कुमार, जितेंद्र कुमार महतो, छोटू पटेल, मुकेश कुमार सिंह, एसआई प्रशांत कुमार, एसआई अभय शंकर सिंह, रवि सिंह, जदयू नेता त्रिविक्रम कुमार, अशोक कुमार और उदय कुमार कुशवाहा सहित दोनों समुदायों के दर्जनों लोग मौजूद थे।
बैठक के बाद अधिकारियों और उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश दिया और होली की शुभकामनाएं दीं।