पठान- शाहरूख खान और दीपिका के फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 4 साल बाद बॉलीवुड के बादशाह की धमाकेदार वापसी हो रही है। फिल्म पठान 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के बायकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म पठान ने हिन्दी फिल्मों के एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये है। मोहब्बत और रोमांस के बादशाह ने इस फिल्म में फुल एक्शन के रोल का किरदार निभाया है। हाल ही में इस फिल्म में दीपिका के भगवा रंग को लेकर जो बवाल उठा था उसका नतीज़ा अब बॉक्स ऑफिस पर दिखने लगा है। रिलीज से दो दिन पहले तक ही देश भर के टॉप स्कीन्स पर ही पठान की टिकटे ढ़ाई हजार रूपये तक बिकीं है। आपको बता दे सोमवार तक ही पठान की 6 लाख टिकटे बुक हो चुकी है। हालांकि पठान अब भी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई। 20 जनवरी को जब से पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हुई है, मूवी के टिकट्स के रेट्स आसमान छू रहे हैं। लेकिन किंग खान के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए पीछे नहीं हट रहे। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में पठान का टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपये में बिक रहा है।
इतना महंगा टिकट होने के बावजूद सारे शो फुल हैं।यहां तक की मॉर्निग के शो भी फुल हो चुके है। वही दिल्ली के हाल मे 2100 रूपये के टिकट बिक रहे है। फिल्म इंडस्ट्री के कारोबार पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, ‘Pathaan’ के हिंदी और तेलुगु वर्जन में सबसे ज्यादा टिकट्स बिके हैं। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अभी तक एडवांस बुकिंग से 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यानी करीब 48 घंटों में ही एडवांस बुकिंग से नेट कलेक्शन करीब 11 करोड़ रुपये है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में से 1.79 करोड़ रुपये की कमाई दिल्ली-एनसीआर से हुई है। जबकि मुंबई में 1.74 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। इसी तरह देश के दूसरे बड़े शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में शाहरुख खान के फैंस का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।
फर्स्ट वीकेंड में 300 करोड़ रुपये कमा लेगी ‘पठान’
सिद्धार्थ आंनद के डायरेक्शन में बनी ‘पठान’ को 5 दिनों का एक्सटेंडेट वीकेंड मिला है। 26 जनवरी की छुट्टी और आगे शनिवार-रविवार की छुट्टी को देखते हुए यह आकलन है कि यह फिल्म अपने फर्स्ट वीकेंड में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। जबकि फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ का 20 मिनट का कैमियो है। यह यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ के तहत बनी है और इसमें सलमान और कटरीना ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ के किरदार यानी टाइगर और जोया के रोल में नजर आएंगे।