वार्षिक परीक्षाफल घोषित
समस्तीपुर पूसा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में विभागीय आदेशानुसार शिक्षक अभिभावक बैठक के साथ वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम संतोष कुमार और नेतृत्व सूर्य प्रकाश ने किया।कार्यक्रम में रंगोली के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के जागरुक किया गया। प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।राजनंदनी और रोहित को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक अविनाश प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार, संगीता कुमारी, कांति कुमारी, रीना भारती,श्वेता तिवारी, प्रीति कुमारी, तनुजा कुमारी आदि मौजूद थे।