भाकियू (अराजनैतिक) की अगुवाई में हुई पंचायत

0
45
Spread the love

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। किसान के 4 फीसदी प्लाट, 1997 से सभी किसानों को 64.7 फीसदी का मुआवजा, रोजगार सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक महापंचायत हुई। महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के साथ महिलाएं एवं युवा भी शामिल हुए। जिलाध्यक्ष महेंद्र मुखिया ने बताया कि महापंचायत में आज किसानों के विभिन्न मांगों पर प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में गंभीरता से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया किमहापंचायत में किसानों के 4 प्रतिशत भूखण्ड तथा लीज बैंक का निस्तारण करने, किसानों की आबादी सिफ्टिंग के मामलों का शीघ्र निस्तारण, किसानों की आबादी जहां पर है यथा स्थिति छोड़ी जाए। किसानों के 64.7 प्रतिशत मुआवजे एवं मूल मुआवजे का निस्तारण, प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में 6 प्रतिशत भूखण्ड की पात्र सूची का जल्द प्रकाशन करने, अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को 40 प्रतिशत उद्योगों में रोजगार देने, तीनों प्राधिकरण के द्वारा जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की गयी है उनके बच्चो को 17.5 प्रतिशत स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित करने, अधिसूचित ग्रामों में खेल के मैदान की व्यवस्था करने तथा जिन गांव में शमशान घाट नहीं है उन गांवों में शमशान घाट की व्यवस्था कराने संबंधी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here