सुषमा
पालघर। गुरुवार को को पालघर जिला योजना समिति की बैठक राज्य मंत्री एवं पालघर जिले के संरक्षक मंत्री रवीन्द्र चव्हाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई और इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्य एवं शिव सेना जिला प्रमुख नीलेश तेन्दोलकर का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया है।
बता दे कि उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रकाश निकम, सांसद हेमन्त सावरा, कलेक्टर गोविंद बोडके, विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे, विधान सभा सदस्य श्रीनिवास वनगा, शांताराम मोरे एवं जिले की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं के अधिकारी, कर्मचारी एवं सदस्य उपस्थित रहे है।
पालघर जिला योजना समिति के सदस्य नीलेश तेंडोलकर को पालक मंत्री ने किया सम्मानित
