पाकिस्तान ने ईरान को दी गाजा में बदलने की धमकी, भारत के खिलाफ उगला जहर 

0
98
Spread the love

इस्लामाबाद । पाकिस्तान और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला ईरान कर रहा है और पाकिस्तान को दिक्कत भारत से है। दरअसल ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इस हमले की पाकिस्तान में किसी को भी उम्मीद नहीं थी। हमले ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस की पोल खोल कर रख दी है। वहीं पाकिस्तान के जवाबी हमले के बाद भी पब्लिक भड़की हुई है। इस बीच पाकिस्तान में लाल टोपी के नाम से मशहूर जैद हामिद ने ईरान के हमले को बेवकूफी भरा हमला बताया। इसके साथ ही भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। जैद हामिद ने धमकी दी है कि पाकिस्तान ने अगर युद्ध किया तो ईरान का कुछ नहीं बचेगा।
लाल टोपी ने कहा कि ईरान की ओर से हुआ हमला नासमझी में हुआ है, जो नहीं होना चाहिए था। लेकिन उनके (ईरान) अंदर भी गद्दार हैं, जिन्होंने ऐसा करके ईरान की रियासत को नुकसान पहुंचाया है। ईरान अब इस हमले को डिफेंड कर रहा है, कि उसने जैश अल अदल पर हमला किया, लेकिन उसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है। अगर उसे कोई दिक्कत है तो वह पाकिस्तान से कहे और पाकिस्तान की सेना अपने इलाके में ऑपरेशन करेगी।

 

भारत के खिलाफ उगला जहर

 

जैद हामिद ने आगे कहा, ‘आपको (ईरान) को भी दिक्कत होगी, अगर हम उनके इलाके में घुस कर मारेंगे। क्योंकि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इंडिया भी तो ईरान में हैं। हम चाबहार को उड़ा देते हैं, क्योंकि इंडिया ने बंदरगाह बनाने के नाम पर पूरा जासूसी हेडक्वार्टर चाबहार में बना दिया। ईरान की ओर से लगातार दिक्कतें पाकिस्तान के लिए होती हैं, लेकिन हमने कभी भी उसे दुश्मन नहीं समझा। हमने कभी भी ईरान से कोई शिकायत नहीं की।’

 

ईरान को मिटाने की कही बात

 

लाल टोपी अपने बयान में बार-बार कहता रहा कि ईरान को हमला करने की जरूरत नहीं थी। लेकिन साथ ही उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर ईरान से युद्ध हुआ तो वह मिट जाएगा। उसने कहा, ‘पाकिस्तान में कुछ लोग चाहते हैं कि हम हमला कर दें। माना कि ईरान से गलती हुई, लेकिन दोनों इस्लामिक देशों के लड़ने से फायदा इजरायल, भारत और अमेरिका को होगा। हम क्या करें, क्या ईरान को गाजा या फिलिस्तीन बना दें? क्योंकि ईरान का कुछ नहीं बचेगा, वह हमारे लिए खतरा नहीं है।’ लाल टोपी ने अपने बयान में यह दिखाने की कोशिश की है कि ईरान एक कमजोर देश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here