कंगाली में डूबा Pakistan, माथे पर लदा बहुत बड़ा कर्ज | Pakistan Crisis | Shabaz Shareef

0
199
Spread the love

दाने-दाने को मोहताज़ पाकिस्तान पर इस वक्त कई देशों का भारी भरकम कर्ज है। और विदेशी मुद्रा भंडार भी मात्र 3.1 मिलियन भंडार हचा है। जो फरवरी साल 2014 के बाद सबसे नीचले स्तर पर है। पाकिस्तान में आज ये नौबत आ गई है कि लोग एक वक्त का खाना खाकर सोने को मजबूर है। आटे की किल्लत तो पाकिस्तान में काफी दिनों से चल रही थी लेकिन अब तो दूध,दाल ,सब्जियों पर भी मुसिबत आ गई है, अब तो वहाँ की सरकार ने भी मान लिया कि पाकिस्तान इस वक़्त अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है। यहाँ तक कि मरियम नवाज़ ने इमरान ख़ान समेत पाँच लोगों को इन हालात का क़सूरवार भी बता दिया। इतना ही नहीं जिस देश को लेकर चीन उड़ता था उसने भी पाकिस्तान को कर्ज देना बंद कर दिया है,लेकिन क्या आपकों पता है पाकिस्तान को दुनिया का कितना कर्ज़ चुकाना है,अगर नहीं तो हम आपकों बताएंगे, इसलिए वीडियो में एंड तक बने रहियेगा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here