पाकिस्तान ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 6 साल बाद हराकर रचा इतिहास

0
210
ind w vs pak w
Spread the love

Asia Cup में PAK-W ने IND-W को भारत के चौथे मैच में 13 रन से हराया। T20 में 6 साल बाद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला टीम को हराकर इतिहास रच दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को 2016 में 2 रन से हराया था।

भारत एशिया कप 2022 में पहली बार हारा हैं। इससे पहले हुए तीन मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार तरीके से श्रीलंका,मलेशिया और यूएई के खिलाफ जीत दर्ज की।

ये भी पढ़े:“Let’s Do It” नारे के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना हुई टीम India

Pakistan

टॉस जीतते हुए पाकिस्तान की कप्तान Maroof Bismah ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय कारगर साबित हुआ। उन्होंने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 बनाए। मैच में पाकिस्तान की तरफ Nida Dar ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अर्ध शतक के साथ 56 रन बनाए। साथ ही Player Of The Match की दावेदार बनी।

nida dar player of the match

वहीं टीम इंडिया की ओर से Dipti Sharma ने सबसे ज्यादा विकेट लिए,Pooja Vastrakar ने भी 2 विकेट लिए और Renuka Sharma को 1 विकेट मिला।

India

इस Target का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दानों ओपनर्स Sabbinehni Meghana और Smriti Mandhana। लेकिन एक के बाद एक सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गई।

pakistan women cricket team

19.4 ओवर में भारतीय टीम All Out हो गई और सिर्फ 124 रन ही बना पाई। सबसे ज्यादा रन भारत की तरफ से Richa Ghosh ने बनाए जो कि 26 रन ही बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मैच कल यानी 8 अक्टूबर को बांग्लादेश महिला टीम से होना हैं।

यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताए।

इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here