The News15

पाकिस्तान की सेना ने पंजाब सूबे की पुलिस की कर दी जमकर पिटाई

Spread the love

पाकिस्तान  में कभी-कभार अजब-गजब घटनाएं होती रहती हैं। लोग यह जानते हैं कि यहां की सेना सबसे ऊपर है। वह सरकार  बना भी सकती है और गिरा भी सकती है। पाकिस्तानी सेना की हरकत से पूरी दुनिया वाकिफ है. उससे जुड़ी कई खबरें आतीं हैं जो मीडिया की सुर्खियां बन जातीं हैं. एक बार फिर भारत के पड़ोसी मुल्क की कुछ खबर है जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान की सेना ने अपने ही मुल्क के पंजाब सूबे की पुलिस को जमकर पीटा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर इसपर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर गुस्से में हैं. वे लगातार पाकिस्तानी सेना पर कटाक्ष कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सेना किसी भी नियम से परे है. सेना के पास हक है कि वो किसी के साथ भी मारपीट सकती है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में सेना का ही शासन चलता है. यहां केवल दिखावे की सरकार बनती है. ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान में पीएम इलेक्ट नहीं बल्कि सलेक्ट किया जाता है.

कहां का है ये वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरा मामला पंजाब सूबे के बहावलपुर शहर का है. अब सवाल उठता है कि सेना को इतना गुस्सा क्यों आया? तो खबर चल रही है कि एक सेना के अफसर दो भाइयों पर आरोप था कि वह गैंगस्टर हैं. इतना ही नहीं, इन्होंने अपने घर में हथियारों का जखीरा छिपाया हुआ है. जब पुलिस को यह इनपुट मिला तो उसने छापेमारी की और इनके यहां से हथियार बरामद किया जिसके बाद सेना नाराज हो गई.

छापेमारी के बाद सेना को आया गुस्सा

पुलिस की छापेमारी के बाद पाकिस्तान की मनबढ़ सेना को गुस्सा आ गया. करीब 20 सैनिकों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. इन्होंने पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस स्टेशन में रखी चीजों को तोड़ा. जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि कई पुलिस वाले पिटाई से लहूलुहान हो चुके हैं. वे बख्श देने की अपील सेना के जवानों से कर रहे हैं. कुछ पुलिसवाले इतने डर गये कि वे थाने से भाग खड़े हुए. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सब-इंस्पेक्टर सेना के जवानों से जान की भीख मांग रहा है और कह रहा है -अल्लाह के नाम पर मुझे छोड़ दो.