The News15

पैक्स चुनाव : बन्दरा में 135 नामांकन,प्रपत्रों की संवीक्षा शुरू

Spread the love

 35 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए तो 100 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए,  26 को है नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा जमा कराए गए नामांकन प्रपत्रों की दो दिवसीय संवीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दौरान विभिन्न पैक्सों से विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल कराए गए नामांकन प्रपत्रों की गहन संवीक्षा की गई।निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शनिवार को संवीक्षा की अंतिम तिथि है।वहीं 26 तारीख को प्रत्याशियों के नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। उसी दिन 3 बजे बाद सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि बन्दरा प्रखंड के 11 पैक्सों में अध्यक्ष एवं उनके कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। विभिन्न पैक्सों से कुल 135 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जिसमें 35 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए तथा 100 कार्यकरिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र शामिल है। तेपरी पैक्सध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया है। जिनका लगभग निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।