ओवैसी ने बेगम से किया था डिनर पर ले जाने का वादा, गोली चलने की बात सुनाई तो बोलीं- नया बहाना!

0
225
ओवैसी का बेगम से डिनर का वादा
Spread the love

असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि जब उन्‍होंने खुद पर हमले की बात बेगम को बताई तो उन्‍होंने इसे बहाना समझा। वो तो बेटी का फोन आया तब जाकर उन्‍हें यकीन हुआ। 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गुरुवार को हापुड़ जिले के छिजारसी टोल पर गोली चलाई गई। वह यूपी चुनाव 2022 के लिए चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे थे इसी दौरान यह घटना हुई। इंडियन एक्‍सप्रेस के कॉलम Delhi Confidential के मुताबिक, हैदराबाद से लोकसभा एमपी ओवैसी पर जिस दिन हमला हुआ, उसी दिन उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को डिनर पर ले जाने का वादा किया था।ओवैसी इन दिनों यूपी चुनाव प्रचार में बेहद व्‍यस्‍त हैं, इसलिए उन्‍होंने अपनी बेगम से गुरुवार को दिल्‍ली में ही रहने को कहा, जिससे कि वह प्रचार खत्‍म करने के बाद रात को उनके साथ डिनर पर जा सकें। सबकुछ ठीक-ठीक था। प्‍लान के हिसाब से गुरुवार शाम तक सब सही जा रहा था। ओवैसी ने मेरठ के किठौर में चुनावी कार्यक्रम में शिरकत की और शाम को वह दिल्‍ली के लिए निकल पड़े, लेकिन रास्‍ते में उन पर हमला हो गया। जाहिर है ऐसे में डिनर तो कैंसिल होना ही था। ओवैसी ने बेगम साहिबा को फोन लगाया और बताया कि किसी ने उन पर गोली चला दी है, लेकिन उन्‍हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। ओवैसी की पत्‍नी को लगा कि वह डिनर पर नहीं जाना चाहते, इसलिए बहाना बना रहे हैं। ओवैसी की बेगम ने कहा, “नई कहानी”। इसके बाद ओवैसी ने सबूत पेश करते हुए कहा कि जरा आप टीवी तो खोलकर देखिए। इसी बीच ओवैसी की बेटी का फोन मां के पास आया और बेटी ने हमले की बात मां को सुनाई, तब जाकर उन्‍हें एहसास हुआ कि सच में ओवैसी पर हमला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here