तेजस्वी यादव से आधी रात को ओसामा शहाब की सीक्रेट मीटिंग

 यह है अंदर की चौंकानेवाली बात!

सीवान/पटना। पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से उनके परिवार की आरजेडी से दूरियां बढ़ने लगी थी। लालू यादव के बेहद करीबी रहे मो. शहाबुद्दीन की आरजेडी के संस्थापक सदस्य रहे। लेकिन दूरियां इस कदर बढ़ गई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। लेकिन एक बाद फिर से दोनों परिवारों के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं। इसके बीच मुलाकातों का सिलसिला जारी है। पहले एमएलसी विनोद जायसवाल के आवास पर लालू यादव और तेजस्वी यादव ने हेना शहाब से मुलाकात की।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास 5 देशरत्न मार्ग पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इस सीक्रेट मीटिंग के बाद चर्चा है कि शहाबुद्दीन का परिवार एक बार फिर मजबूती के साथ आरजेडी से जुड़ेगा। इस बार ओसामा शहाब को आरजेडी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी के जनसंवाद यात्रा में भी ओसामा शामिल होंगे। ओसामा और तेजस्वी की इस सीक्रेट मीटिंग में सांसद संजय यादव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी थे।
2024 के लोकसभा चुनाव में काफी मान मनौव्वल के बाद भी हेना शहाब ने आरजेडी का टिकट लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जो लोग (लालू यादव का परिवार) मुसीबत में उनके साथ नहीं रहे हैं, उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता। वे अपने दम पर निर्दलीय चुनाव लड़ी। हेना भले ही चुनाव हार गई लेकिन वे दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि राजद के उम्मीदवार रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव अपनी रणनीति में कोई कमी नहीं चाहते। वे भलीभांति जानते हैं कि आरजेडी की नींव माई (मुस्लिम– यादव) समीकरण पर टिकी है। पिता लालू यादव के बनाए इस समीकरण में फूट हुई तो खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। बिहार के मुस्लिम समाज में अभी भी शहाबुद्दीन के नाम की सहानुभूति है। उनके परिवार का आरजेडी से अलग होना RJD को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं दूसरी तरफ हेना शहाब भी समझ चुकी हैं कि आरजेडी ही उनके लिए सही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में हेना शहाब ने शहाबुद्दीन के शुरुआती दिनों के समीकरण के आधार पर चुनाव लड़ा। उन्होंने सवर्ण और मुस्लिम वोटों को जोड़ कर जीत की रणनीति बनाई। शानदार तरीके से चुनाव लड़ने के बाद भी हेना शहाब जीत नहीं सकीं। दरअसल उनके पास पार्टी का कैडर वोट नहीं होना सबसे बड़ी कमी रह गई।
कोरोना काल में तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 1 मई 2021 को उनका निधन हो गया। शहाबुद्दीन के निधन के बाद परिवार अंतिम संस्कार सिवान में करना चाहता था, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद आईटीओ के पास वाले कब्रिस्तान में शहाबुद्दीन को दफनाया गया। लेकिन इस पूरे मामले में लालू यादव के परिवार का कोई व्यक्ति सामने नहीं आया।जबकि उस समय लालू यादव और उनके बेटे दिल्ली में ही थे। हालांकि बाद में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सिवान पहुंचे और शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर जा कर परिजनों से मुलाकात की। लेकिन शहाबुद्दीन के समर्थक लालू यादव और तेजस्वी के नहीं आने से खफा थे।शहाबुद्दीन के करीब दो महीने बाद उनकी पत्नी निधन हेना शहाब की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। इसके बाद 11 अक्टूबर 2021 को वे ओसामा शहाब के निकाह में भी शामिल हुए थे। लेकिन इन सबके बावजूद भी दोनों परिवारों की दूरियां बढ़ती चली गई थीं।

  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए : त्रिलोचन सिंह

    करनाल, (विसु)। हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि…

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी तेज

    गया में बैठक कर अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा पटना/गया। दीपक कुमार तिवारी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को लेकर बिहार सरकार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने संभाला, करनाल मण्डल, करनाल का कार्यभार

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 5 views
    एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने संभाला, करनाल मण्डल, करनाल का कार्यभार

    सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद विनय नरवाल के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि, परिवारजनों से मिलकर दु:ख साझा किया

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 5 views
    सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद विनय नरवाल के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि, परिवारजनों से मिलकर दु:ख साझा किया

    संस्कृत हमारी पहचान है – प्रो. नचिकेता सिंह

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 4 views
    संस्कृत हमारी पहचान है – प्रो. नचिकेता सिंह

    सांसद ने दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्यौता

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 4 views
    सांसद ने दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्यौता

    भारत माता के जयकारों के बीच सैन्य सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार, सीएम नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 4 views
    भारत माता के जयकारों के बीच सैन्य सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार, सीएम नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि

    राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 6 views
    राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित