श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य) में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

0
79
Spread the love

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल महाविद्यालय ( सांध्य) ने अपने नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नचिकेता सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज में अभिविन्यास
( ओरिएंटेशन ) कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालयी जीवन से आपका परिचय कराना होता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आपको श्यामलाल कॉलेज (सांध्य) के इतिहास, उसकी संगठनात्मक संरचना, कॉलेज में प्राप्त शिक्षा के लाभ का मूल्यांकन करने के साथ ही, यहाँ की नीतियाँ से अवगत होने में मदद मिलेगी। आज का यह अभिमुखी कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन और नए विद्यार्थियों के बीच आपसी संबंध को विकसित करने का निमित्त मात्र है। आज हम आमने- सामने बैठकर एक –दूसरे को जानने की कोशिश करें, यही इसका उद्देश्य है।

उन्होंने आगे शिक्षा को जीवन से जोड़ते हुए कहा कि जीवन में कामयाबी हर व्यक्ति का सपना होता है, जिसे पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन की बहुत जरूरत होती है। इस कॉलेज की खासियत है कि हम अपने यहाँ के अनुशासनात्मक माहौल को जीवंत,सौहार्दपूर्ण और समावेशी बनाने के लिए हमेशा हर संभव कोशिश करते हैं।

अतः आप सभी नवागन्तुक विद्यार्थियों से कॉलेज प्रशासन अपेक्षा करता है कि आप कॉलेज के इस माहौल को बनाये रखने में हम सबका सहयोग करेंगे। क्योंकि शिक्षा का मतलब सिर्फ़ ज्ञान और कौशल को हासिल करना ही नहीं होता, बल्कि यह हमें ऐसे जीवन के लिए तैयार भी करती है,जो समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में काम आए। यही सोच भविष्य में आपके बहुत काम आएगी, चाहे आप उच्च शिक्षा प्राप्त करें या अपने पसंद के कार्यक्षेत्र में काम करें। यही वजह है कि हम सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व को समझते हैं,इसीलिए हम अपने विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं। कॉलेज के पुस्तकालय इंचार्ज के साथ सभी कमेटियों के कन्वेनरों ने अपनी अपनी कमेटियों की विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन प्रो. अनिल राय और प्रो. प्रमोद कुमार ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में सभी संकायों के प्रभारी और शिक्षक,नॉन-टीचिंग स्टाफ़ के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here