Site icon

चुनाव मे विपक्ष ने ‘साम दाम दंड भेद’ का किया इस्तेमाल – चिराग

पटना ।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए विपक्ष ने पूरी ताकत झोंक दी थी। उन्होंने कभी आरक्षण को लेकर, कभी संविधान को लेकर तो कभी लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलाई।

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री और लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
चिराग पासवान ने विपक्ष पर लोकसभा चुनाव में गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया और कहा कि उसने जीत के लिए हर हथियार का इस्तेमाल किया। विपक्ष ने एनडीए प्रत्याशी को किसी भी तरह हराने के लिए की नीति के तहत अपनी पूरी ताकत लगा दी। उन्होंने झूठ बोला। उन्होंने कभी आरक्षण को लेकर, कभी संविधान को लेकर तो कभी लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलाई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई उनकी बातों में नहीं गया, कई ऐसी जगह है जहां उनकी इन बातों का असर हुआ। यूपी में जैसी प्रदर्शन की अपेक्षा थी वह प्रदर्शन नहीं हो सका। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है। हम दोनों को बधाई देते हैं। बिहार के 2025 का विधानसभा चुनाव सब मिलकर लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे।
लोजपा रामविलास की ओर से इस साल 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन होगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में चिराग पासवान बनकर जायेंगे और रैली में आने का आग्रह करेंगे।

Exit mobile version