लालटेन से एक ही परिवार समृद्ध हुआ : पीएम मोदी

0
87
Spread the love

अभिजीत पांडेय

पटना/बेतिया। बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेवार परिवार ने युवाओं का भाग्य छीन लिया। जब जब लालटेन जली एक परिवार समृद्ध हुआ।

बिहार के बेतिया में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के जंगलराज लाने वाले लोगों ने अपने परिवार की चिंता की । इसके लिए बिहार के लाखों बच्चो का भविष्य दाव पर लगा दिया । बिहार के बच्चे, नौजवान रोजी रोटी के लिए दूसरे शहरों में जाते रहे लेकिन बिहार में एक ही परिवार फलता फूलता रहा। नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया।
पीएम ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को आप माफ कर सकते हैं।
ये एनडीए की सरकार ने जंगलराज से निकाल कर बिहार को आगे बढ़ाया।

पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन लालटेन की लौ के भरोसे जी रही है ।जब जब लालटेन जली एक परिवार समृद्ध हुआ। मोदी ने सच्चाई बताई तो मोदी के परिवार की बात करते हैं । इन्हे लूटने का लाइसेंस चाहिए. पीएम ने कहा कि बेतिया के किसानों को करीब 800 करोड़ रुपए मिले । इन परिवादियों ने क्या किया मैं बताता हूं। बरौनी खाद कारखाने की इन्हे कभी चिंता नहीं हुई। आज मोदी की गारंटी से खाद कारखाना चालू हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर करीब 13 हजार करोड़ रुपयों का उपहार बिहार को दिया ‌। इसमें रेल, रोड, इथेनॉल प्लांट, सिटी गैस सप्लाई, एलपीजी गैस, ऐसी अनेक परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें एक परियोजना है पिपराकोठी-मोतिहारी- रक्सौल फोरलेन एनएच-28ए और 527डी का निर्माण 68.6 किमी लंबाई में 400 करोड़ में पूरा हुआ है ।इस सड़क परियोजना का काम 2019 में शुरू किया गया था और अब इस सड़क परियोजना का काम पूरा हुआ तो पीएम मोदी ने इसका लोकार्पण भी कर दिया। इस सड़क के बनने से नेपाल तक आावगमन की सुविधा बेहतर हो सकेगी । नेपाल बॉर्डर से उत्तर बिहार का संपर्क मजबूत होगा और नेपाल जाना आसान हो सकेगा । उत्तर बिहार नेपाल बॉर्डर से जुड़ जाएगा।

बिहार के बेतिया में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के जंगलराज लाने वाले लोगों ने अपने परिवार की चिंता की । इसके लिए बिहार के लाखों बच्चो का भविष्य दाव पर लगा दिया । बिहार के बच्चे, नौजवान रोजी रोटी के लिए दूसरे शहरों में जाते रहे लेकिन बिहार में एक ही परिवार फलता फूलता रहा। नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया।
पीएम ने जनता से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को आप माफ कर सकते हैं।
ये एनडीए की सरकार ने जंगलराज से निकाल कर बिहार को आगे बढ़ाया।

पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन लालटेन की लौ के भरोसे जी रही है ।जब जब लालटेन जली एक परिवार समृद्ध हुआ। मोदी ने सच्चाई बताई तो मोदी के परिवार की बात करते हैं । इन्हे लूटने का लाइसेंस चाहिए. पीएम ने कहा कि बेतिया के किसानों को करीब 800 करोड़ रुपए मिले । इन परिवादियों ने क्या किया मैं बताता हूं। बरौनी खाद कारखाने की इन्हे कभी चिंता नहीं हुई। आज मोदी की गारंटी से खाद कारखाना चालू हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर करीब 13 हजार करोड़ रुपयों का उपहार बिहार को दिया ‌। इसमें रेल, रोड, इथेनॉल प्लांट, सिटी गैस सप्लाई, एलपीजी गैस, ऐसी अनेक परियोजनाएं शामिल हैं। इनमें एक परियोजना है पिपराकोठी-मोतिहारी- रक्सौल फोरलेन एनएच-28ए और 527डी का निर्माण 68.6 किमी लंबाई में 400 करोड़ में पूरा हुआ है ।इस सड़क परियोजना का काम 2019 में शुरू किया गया था और अब इस सड़क परियोजना का काम पूरा हुआ तो पीएम मोदी ने इसका लोकार्पण भी कर दिया। इस सड़क के बनने से नेपाल तक आावगमन की सुविधा बेहतर हो सकेगी । नेपाल बॉर्डर से उत्तर बिहार का संपर्क मजबूत होगा और नेपाल जाना आसान हो सकेगा । उत्तर बिहार नेपाल बॉर्डर से जुड़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here