वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी पहल : विधायक जगमोहन आनंद

0
10
Spread the love

करनाल, (विसु)। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से जुड़े विधेयक के प्रारूप को मंजूरी देने की एक अच्छी पहल की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक महत्वपूर्ण विषय उठाया है और इस पर व्यापक चर्चा हो रही है।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि देश में लगातार चुनाव हो रहे हैं, चाहे वह केंद्र के चुनाव हों, राज्य के चुनाव हों या फिर स्थानीय निकाय चुनाव। हर समय कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर बोझ बढ़ता है। इस संदर्भ में एक साथ चुनाव कराने के विचार को लेकर सरकार ने एक मुहिम शुरू की है और इसके लिए एक कानून बनाने की बात की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लगातार चुनावों के कारण देश में बार-बार आदर्श आचार संहिता लागू करनी पड़ती है। इसकी वजह से सरकार आवश्यक नीतिगत निर्णय नहीं ले पाती और विभिन्न योजनाओं को लागू करने में समस्या आती है। इसके कारण विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिए यदि देश में एक ही बार में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं का चुनाव कराया जाए तो आदर्श आचार संहिता कुछ ही समय तक लागू रहेगी और इसके बाद विकास कार्यों को निर्बाध पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की अच्छी पहल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here