द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर लिए हैं। दोनों ने चुनावी हलफनामे में अपनी-अपनी संपत्तियों का खुलासा किया है। जिससे यह पता चलता है कि योगी की संपत्ति अखिलेश की तुलना में काफी कम है।
नामांकन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को सौंपा है उसके मुताबिक, उनके पास 1,54, 94,054 करोड़ की संपत्ति है। इसमें कैश और बैंक बैलेंस भी शामिल है। उनके पास एक सैमसंग का फोन है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है। इसके अलावा 1 लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार की राइफल भी उनके पास है। योगी के पास कोई वाहन नहीं है।
योगी आदित्यनाथ के पास डाकघर संसद मार्ग, नई दिल्ली के खाते में 3524708 रुपए हैं, जबकि 2.33 लाख रुपए का बीमा है। उनके पास 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। न ही उनपर कोई मुकदमा है। 49 वर्ष के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर, पौड़ीगढ़वाल से विज्ञान (बीएससी) से स्नातक तक हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास तीन लग्जरी गाड़ियां थी। इनमें एक पुरानी टाटा सफारी, इनोवा और नई फॉर्च्यूनर शामिल है। उनके पास उस समय भी कोई अचल संपत्ति नहीं थी।
नॉमिनेशन के समय अखिलेश यादव की संपत्ति का जो ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा है, उसके मुताबिक अखिलेश, उनकी पत्नी डिंपल और बच्चों के नाम 40 करोड़ रुपए से अधिक चल-अचल संपत्ति है। खास बात यह है कि पिछले 5 साल यानी योगी के मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव की आमदनी में मामूली इजाफा हुआ है। अखिलेश ने जो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए हैं उसके तहत 2016-17 में उनकी आय 71,66,998 रुपए थी, जो 2020-21 में बढ़कर 93,98,569 रुपए हो गई। उनकी पत्नी डिंपल यादव के इनकम टैक्स रिटर्न का ब्योरा भी दिया गया है, जिसमें 2016-17 में डिंपल की आय 55,95,690 रुपए दर्शायी गई। 2020-21 में उनकी आय बढ़कर 59,14,555 रुपए हो गई। उनके घोषणा पत्र में वारिसान के रूप में उनकी पुत्री अदिति यादव, पुत्र अर्जुन यादव और पुत्री टीना यादव का नाम भी दिया गया है।
अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को 21380000 रुपए दिए हैं। अखिलेश के पास 76015 रुपए का मोबाइल फोन है। 534458 रुपए की एक व्यायाम मशीन है। अखिलेश कुल 84370645 रुपए के और उनकी पत्नी डिंपल 47684986 रुपए की सकल संपत्ति के मालिक हैं।
एक के पास 40 करोड़ तो एक के पास रिवॉल्वर, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश, किसकी संपत्ति कितनी है ?

akhilesh yadav One has 40 crores and one has revolver UP ASSEMBLE ELECTION 2022 up chunav VIDHAN SABHA CHUNAV 2022 whose property is how much? yogi adityanath Yogi Adityanath and Akhilesh आदित्यनाथ और अखिलेश की संपत्ति कितनी है एक के पास 40 करोड़ तो एक के पास रिवॉल्वर किसकी संपत्ति कितनी है ? योगी आदित्यनाथ और अखिलेश
Leave a Reply