रामनवमी के अवसर पर अष्टयाम को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

0
13

समस्तीपुर। रामनवमी के अवसर पर पूसा प्रखंड के बिरौली स्थित बूढ़ी गंडक नदी से सनातन सेवा समिति की अध्यक्षता में 251 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में बिरौली, चंदौली, चकहाजी, मोरसंड, बेला के हजारों श्रद्धालु भी शामिल हुए। तदोपरांत सनातन सेवा समिति द्वारा ब्रह्मस्थान चकहाजी में अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ हुआ। समाजसेवी दिनेश प्रसाद सिंह एवं शिक्षिका विमल देवी ने संकल्प लिया। समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर एवं जिला पार्षद सत्यप्रकाश कुशवाहा का स्वागत समाजसेवी राकेश कुशवाहा तथा डॉ सुनील कुमार ने किया। मौके पर पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, समाजसेवी सह सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह, जिला पार्षद सत्यप्रकाश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य पप्पू सिंह कुशवाहा, आर्य समाज के जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह, समाजसेवी रविकांत कुमार, समाजसेवी सह पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राकेश कुशवाहा, सहित हजारों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here