The News15

नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के तीन और महागठबंधन के पांच प्रत्‍याशी ने भरा पर्चा

Spread the love

पटना। बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे के ग्यारह सीटों के होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा के तीन और महागठबंधन के पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । भाजपा की ओर से घोषित तीन प्रत्याशी मंगल पांडेय, डा.लाल मोहन गुप्ता एवं अनामिका सिंह ने सोमवार को नामांकन किया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत राजग के वरिष्ठ विधायक मौजूद थे।

 

जबकि इससे पूर्व महागठबंधन की ओर से राजद के चार प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली एवं डा. उर्मिला ठाकुर और भाकपा माले से शशि यादव ने पर्चा भरा।
राजग में जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर के साथ ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पहले ही पर्चा भर चुके हैं।

महागठबंधन की ओर से सोमवार को नामांकन के समय राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव , प्रतापक्ष के नेता तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष-सह-राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह समेत महागठबंधन के अनेक वरीय नेता उपस्थित थे।

भाजपा से अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता, राजद से फैसल अली तथा उर्मिला ठाकुर और भाकपा माले नेत्री शशि यादव विधानपरिषद के लिए नये चेहरे होंगे ।
जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी चौथी बार तथा भाजपा के मंगल पांडेय,जदयू के खालिद अनवर और हम के संतोष कुमार सुमन पुनः विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। जबकि राजद के अब्दुल बारी सिद्दिकी लम्बे समय के बाद विधान परिषद के दोबारा सदस्य बनेंगे ।