लोकतंत्र के महापर्व पर युवाओं से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा उत्साह

राम नरेश

पटना । मजबूत सरकार बनाने और एक सशक्त सरकार के मकसद लिए युवा मतदाता से अधिक उत्साह में बुजुर्ग मतदाताओं ने वोटिंग की।
कुछ ऐसे भी बुजुर्ग थे जो चलने-फिरने में लाचार थे लेकिन मजबूत सरकार बनाने के लिए तकलीफ उठाकर बूथ तक पहुंचे और एक सशक्त सरकार के लिए वोटिंग की। कोई व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचा तो कोई किसी तरह मकसद सभी का एक था मतदान करना। बुजुर्ग मतदाओं में जोश देखते ही बन रहा था।

बिहार में पांचवें चरण का मतदान अंतिम दौरान युवा मतदाता से अधिक उत्साह में बुजुर्ग मतदाताओं में दिखाई दिए । युवाओं पर बुजुर्ग भारी पड़़ रहे हैं।
मुजफ्फरपुर के बांदरा प्रखंड की रहने वाली 119 वर्षीय लालपरी देवी ने अपना वोट डाला। वे अपने घर से करीब डेढ़ किमी दूर बरियारपुर बाया मध्य विद्यालय स्टार बूथ संख्या 264 पर पहुंची थीं। उन्हे पोता और परपोता अपने साथ लेकर पहुंचे थे।

गायघाट प्रखंड क्षेत्र के अमेठी पंचायत के बूथ पर100 वर्ष के बुजुर्ग महेंद्र राय,87 साल की महिला राजकली देवी ने अपना वोट किया।जबकि व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची 84 वर्षीय नगिंद्री देवी वोट करने बेटे और बहू के साथ पहुंची।इधर, शहर के बड़ी करबला निवासी 74 वर्षीय हुस्ना बानो ने भी अपना वोट डाला।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर बन्दरा प्रखंड के हत्था में पोते के साथ दादा वोट करने पहुंचे. हत्था-खनुआ नदी पार के बूथ पर वार्ड संख्या 13 के 82 वर्षीय रामानंद राय को उनके छोटे-छोटे पोतों के द्वारा खनुआ नदी पार के बूथ पर मतदान कराया गया । इसी तरीके से 80 वर्षीय शिवजी शाह को भी उनके छोटे-छोटे पोतों ने हत्था-खनुआ के बूथ पर मतदान कराया ।

इस दौरान लोकतंत्र के कई रंग देखने को मिले कहीं नेत्रहीन ने तो कहीं बुजुर्गों ने मतदान किया।माड़ीपुर के पथ निर्माण विभाग रोड स्थित मतदान केंद्र पर नेत्रहीन और बुजुर्ग मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा। नेत्रहीन मतदाता मलक कुमार अपनी मन की आंखों से आने वाली सरकार को देख पा रहे हैं और नए सरकार की निर्माण के लिए मतदान किया । मलक का कहना है कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। देश में सरकार चुनने के लिए हमारी भागीदारी होनी आवश्यक है। इसी को लेकर मैं वोट डालने पहुंचा हूं।

फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर बुजुर्ग महिला भी वोट डालने पहुंचे।

85 वर्षीय नगिंद्री देवी अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंची। वे सकरा की रहने वाली हैं।सारण के।कई मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं ने बताया कि वे 1966 से लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं और कहा कि वे पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष को देखकर मतदान नहीं करता हूं। मैं सिर्फ उस व्यक्ति या उस पार्टी को वोट देता हूं जो भारत देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाता है।

  • Related Posts

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    द न्यूज 15 ब्यूरो  पटना। विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो पर आरजेडी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को पाखंडियों…

    गया में ‘नीले ड्रम’ वाली साजिश का खुलासा

    -पत्नी पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप -कॉल रिकॉर्डिंग में मेरठ केस की चर्चा -रेलवे कर्मचारी ने डीआरएम और पुलिस को दी शिकायत -कहा:पत्नी साले के साथ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 1 views
    23 अप्रैल 2025 से मैसर्स बीएचईएल सेक्टर – 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारी शुरू करेंगे धरना-प्रदर्शन

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 2 views
    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर