एक तरफ सरस्वती पूजा की धूम, दूसरी तरफ दो सगी बहनों पर जुर्म

0
7
Spread the love

 दुष्कर्म की कोशिश

 हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना

मुजफ्फरपुर। एक ओर लड़की को मां का स्वरूप मानकर पूजे जाते हैं।इलाका सरस्वती पूजा के रंग में रमा है दूसरी ओर दो सगी बहनों के साथ सरेआम मारपीट ,कपड़ा फाड़कर दुष्कर्म के प्रयास आदि से सम्बंधित मामला सामने आया है। घटना हत्था थाना के एक गांव की है।घटना के दौरान बीच बचाव करने गए पीड़िता के पिता के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटनाक्रम का विडीओ फुटेज भी सामने आया है। आरोप गांव के ही अन्तर्जातीय युवक पर है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर दबंग एवं उच्च जाति के हैं। पढ़ाई-परीक्षा छोड़कर बहनों को जबरन काम करने का दबाब बना रहे थे।इनकार करने पर नाराज हो गए और खेत में जब दोनों बहनें घास लाने गयी तो गाली-गलौज करते हुए हमला बोल दिया।

यह है घटनाक्रम:

हत्था थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने दो लड़कियों की जमकर पिटाई की। बताया आरोपी ने दो लड़कियों को घर का काम करने को कहा लेकिन दोनों सगी बहनों ने काम करने से मना कर दिया। ऐसे में नाराज आरोपी ने दोनों बहनों की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना हत्था थाना क्षेत्र के गांव की बताई गई है।घटना का विडीओ भी सामने आया है।जिसमें उसके पिता की पिटाई करता दिख रहा है।इस दौरान वह गालियां भी दे रहा है, हालांकि दोनों बहने लड़के का विरोध करती है। लड़कियां कर रही है कि हम गरीब हैं तो इसका क्या मतलब कि हमें मारोगे। दोनों लड़कियां और उसके पिता का गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर बन्दरा पीएचसी में इलाज कराया गया। घटनाक्रम रविवार की बताई गई है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हत्था थाने में शिकायत की है। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि आरोपी बहुत ही दिनों से धमकी दे रहा था। पास के खेत से गाय के लिए घास लाने गए थे। इसी दौरान आरोपी ने हम लोगों को देखा तो डांट कर कहा कि मेरे खेत से निकलेगी कि नहीं। हम लोगों ने कहा कि जा रहे हैं। इसके बाद आरोपी ने घास छीन लिया। मेरी बहन का गला दबा दिया और उसकी पिटाई करने लगा। जब हम लोग चिल्लाए तब पिता आए और हम लोगों को बचाए। पीड़िता बहनों ने कहा कि आरोपी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि मेरे घर पर जाकर काम करो लेकिन मैंने मना कर दिया। इनकार करने पर आरोपी धमकी देने लगा कि मेरे घर की ओर जाओगी तो साइकिल छीन लेंगे। रविवार को करीब 3 बजे हम लोग खेत में घास लेने गए थे। तब आरोपी वहां आया और हमारे साथ मारपीट करने लगा। गालियां देने लगा। गलत नियत से खेत की ओर ले जा रहा था, तभी मेरे पापा आए और हम दोनों को बहनों को बचाए। इस दौरान आरोपी ने मेरे पापा की भी पिटाई की। उसने हम दोनों के कपड़ा भी फाड़ दिया और गलत नियत से खींचकर दूसरी ओर ले जाना जा रहा था। आरोपी के घर में कोई नहीं रहता है, वह नशेड़ी और क्रिमिनल है। वह अपने घर बुलाकर खाना बनाने झाड़ू पोछा लगाने और बर्तन धोने को कहता था। जब हमने मना किया तो उसने लाठी से हम दोनों बहनों और मेरे पिता की पिटाई की। वहीं लड़कियों के पिता ने बताया कि आरोपी मेरी दोनों बेटियों के साथ में मारपीट कर रहा था। हम बचाने गए तो मुझे ही आरोपी ने लाठी से पीट दिया। मेरा हाथ भी टूट गया है। इलाज कराया है। बताया कि मेरी दो बेटियां हैं और दोनों बेटियों को आरोपी अपने घर बुलाता है। उसके घर में कोई नहीं रहता है। आरोपी की पहचान छोटे(30)के रूप में हुई है जो गांव में जमींदार है। गांव में ही रखकर खेती करता है। गांव के लोगों के मुताबिक आरोपी नशेड़ी है। जिसकी वजह से उसकी पत्नी करीब 1 साल से मायके में रह रही है। आरोपी का एक बड़ा भाई है जो अपनी पत्नी के साथ दूसरे गांव में अलग रहता है। माता-पिता भी उसी के साथ रहते हैं।

पुलिस कार्यवाई शुरू:

हत्था थाना अध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि पीड़ित लड़कियों ने शिकायत की है।पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here