Mallikarjun Kharge : इन दिनों कांग्रेस में वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे अपने चुनाव प्रचार के लिए जगह जगह जा रहे है, लेकिन अपने एक बयान को BJP ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बिडंबना ये है कि BJP खड़गे के बयान को मुसलमानों का अपमान बता रही है। ये अलग बात है कि BJP के ज्यादातर नेता समय समय पर मुसलमानों को लेकर कैसी विचारधारा रखते है ये जग जाहिर है।
पहले खड़गे के बयान की बात करते है, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अध्यक्ष पद के चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के भोपाल गए हुए थे, इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे से एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर सवाल किया।
इसी के सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा, ”मैं संगठन चुनाव के लिए यहां आया हूं, हमारे यहां एक कहावत है –
‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’ पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो, मुझे अध्यक्ष बनने दो उसके बाद देखेंगे”
खड़गे के बयान पर BJP की प्रतिक्रिया –
इस बयान के आते ही BJP प्रवक्ता शहजाह पूनावाला ने आपत्ति जताते हुए Tweet किए और वीडियो रिलीज कर कार में बैठ कर अपनी बात कही कि,
“कांग्रेस नेता बेहद आपत्तिजनक बयान है, मोहर्रम एक मातम का एक शोक का महीना है, यही नही उन्होंन इसे मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला एक बेहद गंभीर और असंवेदनशील बयान भी बताया और कांग्रेस से इस पर स्पष्टीकरण मांग लिया”
पूनावाला यहीं नही रुके बल्कि इससे उन्होंने राहुल गांधी की मनशा भी भाप ली। इस पर लोगों ने पूनावाला से सवाल किए कि आप अपने ही पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा के मुसलमानों के समाज से सामूहिक बहिष्कार की बात पर क्या कहेंगे?
यह भी पढ़े- #MeToo आरोपी BigBoss से जुड़े, विरोध पर मिली रेप की धमकी
वायरल वीडियो में प्रवेश वर्मा मुसलमानों का नाम सीधे तौर पर नही लेते है लेकिन उसी मंच से उसी कार्यक्रम से उनकी ही उपस्थिति में सीधा मुस्लिम समाज का नाम लेकर जिस प्रकार की बाते की उसे हम यहा बता भी नही सकते है। आप पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही से भी पुलिस कितना सक्रिय है इस तरह के मामलों मे समझ सकते है।
इस तरह के प्रसंगो की भरमार लगी हुई है जिसमें BJP नेता भड़काउ बाते कर रहे है, हालही में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वे अपनी नानी की बात कर बाबरी मस्जिद के विध्वंस को गलत बता रहे थे, लेकिन अब वही गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान मुफ्त यात्रा कराने की बात कर रहे,
मुफ्त यात्रा से आपत्ति किसी को नही होनी चाहिए लेकिन किसी भी समुदाय के लोगो के मान अपमान की हैसियत हमारे नेताओ के लिए एक चुनाव के जीत जाने से ज्यादा कुछ भी नही इस बात को आपको समझना चाहिए।
यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है।
फिलहाल इस खबर के लिखने तक Mallikarjun Kharge के बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई सफाई नही आई है, आपको यह खबर कैसी लगी आप नीच कमेंट में अपनी राय दे सकते है। इस तरह की बाकी खबरों के लिए आप देखते रहे The News15।