देशभर में लगातार ओमिक्रॉन और कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है वही इसी बीच ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR की मंजूरी दे दी गई है, वही आपको बता दे कि इस किट को टाटा ने तैयार की है वही ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना के मामलों में भी उछाल देखने को मिला है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए हैं. वहीं 11,007 रिकवरी हुईं और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.