पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में मजबूत किसान संगठन खड़े करने की जरूरत
सी 2+ 50% समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी और संपूर्ण कर्जा मुक्ति कराना संयुक्त किसान मोर्चा का लक्ष्य – डॉ सुनीलम
मऊ जिले के रतनपुरा ब्लाक में किसान नेता का.अतुल कुमार अनजान की स्मृति में ‘गहराता कृषि संकट : जनमानस के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी । जिसके मुख्य वक्ता किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने कहा कि आजादी के पहले किसान आंदोलन ने जमींदारी और राजशाही समाप्त करने में बड़ा योगदान किया तथा कोरोना काल में जब मोदी सरकार ने तीन किसान विरोधी कानून देश के किसानों पर थोप दिए तब 380 दिन तक आंदोलन चलाकर तथा 750 किसानों की शहादत देकर संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार को तीनों कानून वापस देने को मजबूर किया। किसान आंदोलन से बने वातावरण के चलते ही भारतीय जनता पार्टी 400 की जगह 240 सीटों पर ही सीमित हो गई।
उन्होंने कहा कि यदि किसान आंदोलन नही हुआ होता तो अब तक किसानों की जमीन अडानी-अंबानी के कब्जे में चली गई होती। डॉ सुनीलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी पंजाब की तरह किसानों के मजबूत संगठन खड़े करने की जरूरत है। गोष्ठी को बिहार किसान सभा के नेता अशोक प्रसाद सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानी का संकट और आमजन के समक्ष चुनौतियां सरकारों के मुख्य एजेंडे में न होना और केन्द्र और राज्य के बजटों में घटते कृषि निवेश व उसके विकास व किसान कल्याणकारी योजनाओं में बजट कटौती मुख्य कारक हैं। का. अनजान ने स्वामी नाथन आयोग में दिये गये प्रमुख सुझाओं में – एम एस पी की कानूनी गारंटी और सीटू + 50 के फार्मूलों के लागू किये बिना खेती और किसानों का क्षेत्र खुशहाल नहीं हो सकता।
गोष्ठी की अध्यक्षता सूर्यभान गिरि लोकतंत्र सेनानी ने की तथा अन्य वक्ताओं में स्व. का. अतुल कुमार अनजान की बहन किरण सिंह, अर्चना उपाध्याय, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश बहादुर सिंह (पूर्व अध्यक्ष, लखनऊ विश्वविद्यालय), विजय बहादुर सिंह, रामकुमार भारती, रामनारायण सिंह, शेख हिस्सामुद्दीन, अजीम खां, शेर मुहम्मद, अरविन्द मुर्ति, रामप्यारे गौतम, मुन्ना यादव, गुफरान अहमद, सुबाष चक्रदेवा, शेर अल्ली, हरिश्चन्द्र राजभर, अभिमन्यु यादव, हरिन्द्र राजभर, नागेन्द्र सिंह, अतुल कुमार सिंह, ददन सिंह, यशवन्त यादव, सतीश यादव, मु. इस्लाम मंसूरी शामिल रहे।
गोष्ठी के मुख्य आयोजक उ.प्र. किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद मिश्र ने आये हुए अतिथि एवं जन सभा का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री निसार अहमद ने किया।