Site icon

ओडिशा राज्यपाल के बेटे पर लगा अफसर के साथ मारपीट का आरोप

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार की एक कर्मचारी के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। दरअसल ओडिशा के राजभवन में तैनात एक अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ने उनके साथ मारपीट की. इसकी वजह सिर्फ यह थी कि राज्यपाल के बेटे को रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए लग्जरी कार नहीं गई थी। राजभवन के अधिकारी बैकुंठ प्रधान राज्यपाल सचिवालय के हाउसहोल्ड सेक्शन में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हैं। दरअसल, राजभवन के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार और पांच अन्य लोगों ने 7 जुलाई की रात को पुरी में राजभवन परिसर में उन्हें थप्पड़, घूंसे और लात मारी थी, यहीं पर उन्हें राष्ट्रपति पद की तैयारियों की निगरानी के लिए तैनात किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने इस घटना को देखा. उन्होंने फिर मुझे थप्पड़ मारे, मेरे चेहरे पर मुक्के मारे, मेरे शरीर के हर हिस्से पर लात मारी और मेरे बाएं टखने को मोड़ दिया। कुमार लगातार कह रहे थे कि अगर वे मुझे मार देंगे, तो कोई मुझे नहीं बचा सकता।

दरअसल राजभवन में कार्यरत बैकुंठ प्रधान ने राज्यपाल के प्रधान सचिव से इसकी लिखित शिकायत की है. बैकुंठ प्रधान ने अपनी शिकायत में कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रथ यात्रा के लिए दो दिवसीय दौरे 7 और 8 जुलाई पुरी दौरे पर थीं। दो दिवसीय दौरे को लेकर उनकी तैनाती पुरी राजभवन में थी। 7 जुलाई को रात करीब 11:45 बजे राज्यपाल के निजी रसोइये आकाश सिंह ने उनको बताया कि ललित कुमार उनसे मिलना चाहते हैं। बैकुंठ प्रधान ने शिकायत में कहा कि वो जैसे ही उनके कमरे में गये तो ललित उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो राज्यपाल के बेटे ने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। प्रधान ने शिकायत में कहा है कि राज्यपाल के बेटे ने सुबह 4:30 बजे तक उसे थप्पड़ और लात-घूंसे मारे। एएसओ प्रधान का कहना है कि 8 जुलाई की सुबह राज्यपाल के प्रधान सचिव को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी थी। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिकायत के संबंध में सचिव या राजभवन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इन आरोपों पर ना तो राज्यपाल रघुवर दास और न ही उनके बेटे ललित कुमार ने कोई टिप्पणी की है।

फिलहाल ओडिशा सेक्रेटेरिएट सर्विस एसोसिएशन ने राजभवन के कर्मचारी के साथ मारपीट करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही रघुवर दास के बेटे के खिलाफ सख्त  कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि ओएसएस एसोसिएशन के बैकुंठ प्रधान, एएसओ पर रथ यात्रा 2024 के दौरान राजभवन, पुरी में अपनी ड्यूटी निभाते समय कुछ बदमाशों ने शारीरिक हमला किया है. पुलिस में शिकायत पहले ही दर्ज की जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. इसके साथ राज्यपाल के प्रधान सचिव से शिकायत की एक कॉपी भी अटैच की गयी है।  एक दूसरे एक्स पोस्ट पर लिखा कि एसोसिएशन इस घटना की कड़ी निंदा करता है. ऐसी हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और हमारे समाज में इनका कोई स्थान नहीं है. आगे लिखा कि हम चाहते हैं कि प्रशासन का हस्तक्षेप हो, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version