समस्तीपुर/पूसा। एनएसयूआई कॉलेज इकाई द्वारा उमा पाण्डेय महाविद्यालय पूसा समस्तीपुर के संस्थापक वंदनीय उमा पाण्डेय के जन्मदिवस पर उनके प्रतिमा पर माला अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूसा अजय कुमार ने कहा कि यह कॉलेज पूसा की ऐतिहासिक धरोहर है। इसके संरक्षण और विकास के लिए एनएसयूआई हमेशा प्रयास करता रहेगा। अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर मयंक कुमार ,आलोक यादव, संतोष कुमार, अभिनाश कुमार ,चंद्रभूषण कुमार आदि उपस्थित रहे।