The News15

पीएम मोदी की इस योजना पर योगी सरकार का जोर

Spread the love

PM Surya Ghar Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम सूर्य घर योजना का एलान किया है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के लोग भी उठा सकते हैं जिससे उनके बिजली बिल में भारी कमी आ सकती है। इस योजना के लिए योगी सरकार ने भी सारा जोर लगा दिया है।

इस बाबत सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आमजन की खुशहाली और पर्यावरण की बेहतरी के लिए सतत समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्य घरः मुफ्त बिजली योजना’ आरंभ की है। ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने जा रही इस युगांतरकारी योजना के द्वारा प्रतिमाह 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली से 01 करोड़ घर रोशन होंगे।

यूपी में बिजली के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में कुल 3 करोड़ 35 लाख कंज्यूमर हैं। यूपी में बीपीएल उपभोक्ता 1 करोड़ , 50 लाख  हैं, लगभग 40 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं के पासपास छत नहीं है, अगर है तो पक्की नहीं ही, खपड़ैल और कच्चा है।
15 से 20 फीसदी गरीब को मिलेगा लाभ?

यूपी सरकार की बिजली सब्सिडी की बात करें तो यूपी सरकार आज की तारीख में 14 हजार 500 करोड़ रुपए सस्ती बिजली के लिए सब्सिडी देती है। यूपी में पिछले चार सालों में बिजली की दर नहीं बढ़ी है। यूपी में प्रति व्यक्ति बिजली उपभोगा 629 यूनिट है.अवधेश वर्मा ने कहा कि प्रति व्यक्ति उपभोग तभी बढ़ेगा, जब बिजली सस्ती दी जाएगी. 15 से 20 फीसदी गरीब को इसका लाभ मिल पाएगा।

उन्होंने बताया कि जब सौभाग्य कनेक्शन दिया गया तो 50 लाख कंज्यूमर ऐसा था जो बिजली नहीं लेना चाह रहा था, फिर उनको फ्री की बात बताई गई, तब भी वो कनेक्शन नहीं लेना चाह रहा था. फिर जब फ्री बिजली देने की बात कही गई तब जाकर कनेक्शन लिया।