द न्यूज 15
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। गोरखपुर के गोरखपुर धाम में पीएसी कर्मियों पर हमले के बाद धार्मिक नारे लगाने की घटना के बाद अब अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में हिन्दू देवीदेवताओां के अपमान का मामला सामने आया है। दरअसल एएमयू के एक प्रोफेसर ने रेप के मुद्दे पर बनाए गए प्रजेंटेशन में हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बातें लिख दी हैं। अब सोशल मीडिया पर स्लाइड की तस्वीर आने पर हंगामा मच गया है। अब एएमयू प्रशासन और फेकल्टी ऑफ मेडिसिन ने इस असिस्टेंट प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस प्रोफेसर पर स्टूडेंट्स के साथ ही स्टाफ और नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। लोगों ने डॉ. जितेंद्र कुमार नाम के इस प्रोफेसर की सोशल मीडिया के जरिये पुलिस से शिकायत की है। इस प्रोफ़ेसर की लोग निंदा कर रहे हैं। साथ ही पुलिस से कड़ी कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है। कारण बताओ नोटिस में इस प्रोफ़ेसर से जल्द जवाब मांगा गया है। एएमयू ने एक बयान में कहा है कि ”डीन की सिफारिश पर दो सदस्यीय एक जांच कमिटी का गठन किया है।