Site icon The News15

मोदी गए अब, 4 जून को इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार : लालू

द न्यूज़ फिफ्टीन ब्यूरो

पटना। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले ही इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जीत का दावा करना शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी जीत का दावा करते हुए कहा कि मोदी गए अब, 4 जून को हमारी सरकार बनने जा रही है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि मोदी गए अब। बिहार सहित पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि हम जनता के बीच हाजिरी देने जा रहे हैं। लालू यादव मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

लालू यादव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी हार से डरे हुए हैं। पीएम मोदी भाग-भाग कर बिहार आ रहे हैं। अब गांव-गांव जाएंगे। पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना यह कहा था कि जैसे ही हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होगा जेल का रास्ता तय होगा इस पर लालू यादव ने कहा कि उन्हीं को खुद जेल जाना होगा।

लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को फुलवारी शरीफ में इमारत-ए-शरिया, खानकाह मुजिबिया में जाकर लोगों से मुलाकात भी की। उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी भी थे।लालू यादव ने अपनी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों के बीच जाकर उनके लिए वोट मांगा।

इस सीट से मीसा के सामने बीजेपी ने तीसरी बार रामकृपाल यादव को उतारा है। वह 2014 और 2019 में भी इस सीट से जीत चुके हैं। हालांकि समीकरणों के लिहाजा से मुकाबला कड़ा माना जा रहा है।

Exit mobile version