Site icon The News15

अब जन सुराज करेगा राजनीतिक श्राद्ध : प्रशांत किशोर

पटना। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में बिहार सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। लाखों की भीड़ के बीच किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा और प्रशासन पर रैली में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया।

प्रशांत किशोर ने कहा, “मैं पांच लाख लोगों के साथ सभा करना चाहता था, लेकिन पटना प्रशासन की लापरवाही और जानबूझकर की गई साजिश के कारण हजारों लोग अभी भी रास्ते में जाम में फंसे हैं। लोग पैदल चलकर सभा स्थल तक पहुंचे हैं। प्रशासन ‘निकम्मा’ है।” उन्होंने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि, “मेरी वजह से आपको जो कष्ट हुआ, उसके लिए क्षमा चाहता हूं, लेकिन सरकार को इसका जवाब देना होगा।”

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में बदलाव की हुंकार भरी और घोषणा की कि “दस दिन के भीतर मैं यात्रा शुरू करूंगा और हर गांव-घर जाऊंगा। छह महीने में बिहार में ‘जनता की सरकार’ बनेगी।”

किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, “जो शादी कराता है, वही श्राद्ध भी कराता है। अगर 2015 में हम मदद नहीं करते, तो नीतीश आज संन्यास में होते। अब जन सुराज उनका राजनीतिक श्राद्ध करेगा।”

सभा के दौरान उन्होंने जनता से सीधे संवाद करते हुए पूछा, “नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकना है कि नहीं? अगर मोदी जी कहें कि नीतीश को मत हटाओ, तो क्या मानोगे? लालू का जंगलराज चाहिए क्या? फिर तो बिहार में सिर्फ जनता का राज चाहिए!”

सभा के अंत में प्रशांत किशोर ने बिहार में ‘जन सुराज’ के आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया और कहा कि अब कोई ताकत बदलाव की आंधी को नहीं रोक सकती।

Exit mobile version