एसटीएफ की गोली का शिकार हुआ कुख्यात डकैत बाबर

0
29
Spread the love

 पूर्णिया। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात 3 लाख का इनामी डकैत बाबर को एनकाउंटर में मार गिराया है। पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अमौर थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्टेट हाइवे के पास धान के खेत में एनकाउंटर में बाबर उर्फ आदिल उर्फ पापड़, पिता अली मोहम्मद उर्फ मोमा, पतुलवा किशनगंज जिला निवासी को मार गिराया।
सूचना मिलते ही एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद अमौर पहुंचे थे। एसपी ने कहा कि प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जाएगी। लेकिन पुलिस सूत्रों से जो अब तक जानकारी मिली है बाबर पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज के अलावा बंगाल और यूपी में भी डेढ़ दर्जन से अधिक डकैती कांड को अंजाम दे चुका है।
बाबर के खिलाफ कई जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। रात में भी वह डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद घेराबंदी कर बाबर को मार गिराया गया। बाबर किशनगंज जिला का निवासी बताया जाता है। फिलहाल उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया है।
बता दें कि किशनगंज से सटे पश्चिमबंगाल के सुरजापुर का रहने वाला था बाबर। खाड़ी के मुखिया के यहां बड़ी डकैती और हत्या के बाद खूब चर्चा में आया था। यह कुख्यात मूल रूप से बंगाल का रहने वाला था। रुपौली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने खुले मंच से कहा था कि बाबर एनकाउंटर में मारा जाएगा।
माना जा रहा है कि दिलीप जायसवाल के पूर्णिया में अपराधियों पर दिए गए रुपौली विधानसभा चुनाव के दौरान वाली बात को अब जमीन पर उतरना शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here