पटना। बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। कटिहार में 50 हजार के इनामी बदमाश शंकर यादव और खगड़िया में 50 हजार के इनामी अपराधी रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी और पुलिस पर हमले जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।
कटिहार में शंकर यादव की गिरफ्तारी:
कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शंकर यादव मुंगेर, भागलपुर, कटिहार और पूर्णिया जिले में कई हत्याओं और लूटकांड में शामिल था।
पिछले दिसंबर में सालमारी में चावल व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगी थी।
पुलिस इस मामले में पहले ही 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन शंकर यादव फरार था।पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि वह मनसाही से फोरलेन के रास्ते कटिहार आ रहा है।
डीएस कॉलेज के पास रोकने पर उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद हुए।
खगड़िया में रामधारी यादव की गिरफ्तारी:
खगड़िया में एसटीएफ और मड़ैया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 50 हजार के इनामी बदमाश रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को गिरफ्तार किया।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि रामधारी यादव जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला सहित 8 गंभीर मामले दर्ज थे। 13 मार्च 2024 को मड़ैया थाना क्षेत्र में एक जमीन मापी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।