उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमाल आर खान (KRK) को ट्रोल करने लगे।
द न्यूज 15
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर कमाल आर खान ने यूपी चुनाव (UP Election) के बीच में ही कहा था कि अगर यूपी में दोबारा सीएम योगी मुख्यमंत्री ( UP CM Yogi Adityanath) बन जाते हैं तो वह भारत वापस नहीं आएंगे। अब यूपी चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत हो चुकी है, पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रही है लिहाजा लोग सोशल मीडिया पर KRK से उनके वादे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
कमाल खान ने किया ट्वीट: कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “इन भक्तों को भी मेरे बिना चैन नहीं आता। अब सारे भक्त पूछ रहे हैं कि भाई भारत वापस कब आ रहे हो? अरे यार जब मैंने कह दिया कि मैं भारत नहीं आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा तो अब आपको मुझे भारत क्यों बुलाना है? आपको अचानक मेरी इतनी याद क्यों आ रही है?”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: KRK के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं। अभिषेक मोदक नाम के यूजर ने लिखा कि “किसने जुर्रत की आपको भारत बुलाने की, जरुरत क्या है भाई आपकी यहां?” इरफान खान ने यूजर ने लिखा कि “योगी जी ने कहा था ना कि मुसलमान से मुझे बहुत प्यार है तो शायद उसका ट्रेलर दिखाने के वास्ते लोग आपको भारत बुला रहे हैं।” मिंटू रॉय नाम के यूजर ने लिखा कि “धन्यवाद आपका कृपया अपने जबान से न पलटें, ये देश वैसे भी कचरा साफ करने में लगा है।”
मयंक नाम के यूजर ने लिखा कि “बुला नही रहे भगा रहे हैं। अब भूल कर भी मत आना, अपनी बात पर टिके रहना।” दीपक करण नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम वहीं रह कर पठानों को खुश करो, यहां तुम्हारी कोई जरुरत नहीं है।” कुलदीप राणा नाम के यूजर ने लिखा कि “भाई भक्तों की बातों में आकर आ मत जाना, कहीं बुलडोजर ना चला दें, कोई भरोसा नहीं।”
अनूप सिंह राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि “आओ तो एक बुलडोजर तुम्हारे नाम पर खड़ा कर रखा है बाबा ने.. कोई बात नहीं औकात से ज्यादा बोलने के लिए माफी मांग लेना, बाबा बहुत रहमदिल हैं, तख्ती लटका कर ही छोड़ सकते हैं।” रोशन देव नाम के यूजर ने लिखा कि “भाई आना जरूर किस्मत वाले ही होते हैं, जिसे अपने जन्मभूमि पर कफन नसीब होता है।” प्रकाश राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे आ जाना भाई, मुंह काला करके स्वागत करेंगे।” साहिब खान नाम एक यूजर ने लिखा कि “हमें पता है कि अब आप वादा करके पछता रहे हो, हैं ना?”
बता दें कि इससे पहले एक ट्वीट करते हुए कमाल खान ने लिखा था कि “भाई इन्होने 15 लाख को जुमला कह दिया तो मैं भी एक प्रॉमिस को तो जुमला कह ही सकता हूं। वैसे मैं बाहर ही हूं तो शायद ऐसा कुछ करना नहीं पड़ेगा।” इसके साथ ही कमाल ने सीएम योगी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह को टैग कर यूपी में बीजेपी जीत पर बधाई भी दी है।