Noida News : गंगेश्वर दत्त शर्मा का हालचाल जानने को उनके घर पहुंचीं वृंदा करात

0
105
Spread the love

 4 जनवरी को मानीताऊ कम्पनी पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर कम्पनी के गुंडों ने कर दिया था जान लेवा हमला 

ग्रेटर नोएडा।  मानी ताऊ इक्यूमेंट कम्पनी मैनेजमेंट/ ठेकेदार, गुंडो द्वारा किए गए हमले में घायल श्रमिक नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा का हाल जानने के लिए सीपीआई(एम) पार्टी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात उनके आवास बरौला सेक्टर- 49 नोएडा पहुंची। और पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के गुंडो द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की। सरकार/जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।


दरअसल मानीताऊ कम्पनी पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर कम्पनी के गुंडो ने 4 जनवरी को जान लेवा हमला कर दिया था। इस हमले में मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा घायल हो गए थे। हमले की वीडियो वायरल भी हो रही है, जिसमें हमलावरों ने  हाथ में डंडे, लाठी, लात, घुसों से गंगेश्वर दत्त शर्मा को हमलावर पीटते हुए दिख रहे हैं। हमले वाले दिन ही पुलिस को हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर दी गई थी, जिसमें वहां मौजूद पुलिस के दरोगा और पुलिसकर्मी जो हमलावरों की मदद कर रहे थे। उन पर भी आरोप लगाए गए थे और उनके सस्पेंशन और जांच की मांग की गई थी परंतु प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने से किसानों और मजदूरों में आक्रोश फैल गया गया था।


इस हमले के विरोध में सोमवार को हजारों की संख्या में अखिल भारतीय किसान सभा, मजदूर संगठन, जनवादी महिला समिति, भारतीय किसान परिषद, किसान यूनियन भानू ,अंसल बिल्डर के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा, सीटू के राष्ट्रीय सचिव उमेश, दिल्ली एनसीआर के महासचिव अनुराग सक्सेना, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के दिल्ली राज्य कमेटी के सचिव कामरेड के०एम० तिवारी,समाजवादी पार्टी के राजकुमार भाटी, एच०एम०एस० के आर०पी० सिंह, इंटक के संतोष तिवारी, एस०बी० शुक्ला, योगेंद्र चौहान, ऐक्टू से अमर सिंह, एल०पी०एफ० से आर०एम० सिंह, यू०टी०यू०सी० से सुधीर त्यागी, नूर आलम, टी०यू०सी०आई० से उदय चंद्र झा, यू०पी०एल०एफ० से राम नरेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूर, किसान महिलाओं ने प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here