The News15

Noida News : गांव चलो अभियान के तहत महेश शर्मा ने किया अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों का दौरा 

Spread the love

गांव चलो अभियान के तहत महेश शर्मा ने किया अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों का दौरा किसानों ने बताई अपनी समस्याएं 

नोएडा। स्थानीय सांसद  सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री  महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित ‘‘ गाँव चलो अभियान’’ एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत जेवर व नोएडा के गांवों के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ दौरा किया। कार्यक्रम में डाढा, लड़पुरा, कुलीपुरा, पंचायतन, सर्फाबाद, नवादा, विषनपुरा व निठारी में ग्रामीणों एवं किसानों के साथ बैठकर चर्चा की।

किसान भाईयों ने अपनी कुछ समस्याओं के बारे में भी सांसद को अवगत कराया कि काफी लंबे समय से किसानों के कई मांगों को लेकर हमने सरकार एवं प्राधिकरण को पत्र भी लिखे हैं, जिसमें से कुछ का निराकरण करा दिया गया है परन्तु अभी भी कई कार्य होने शेष है हमारा आपसे आग्रह है कि हमारे इन सभी मांगों को जल्द से जल्द से पूरा करायें और केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो किसानों को सहायता मिल रही है वह सीधे -सीधे किसानों को उसका लाभ मिल रहा है।
किसान निधि से भी हम सभी को बहुत फायदा हुआ है। माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा जी ने गांव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान कहा कि सरकार आज आपके द्वार है और मोदी सरकार की गारंटी है कि सरकार किसानों के हित के कार्यो को प्राथमिकता देती है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज अन्नदाता की बदौलत अनाज का भंडार इतना है कि हम दूसरे देशों को भी अनाज निर्यात कर रहे है और देश के गरीब लोगों को पिछले कई वर्षो से मुफ्त उपलब्ध करा रहे है। यह है मेरे देष के किसान की ताकत और मैं अपने सभी ग्रामवासियों एवं किसानों को नमन करता हूँ कि आपका आशीर्वाद सदैव इसी तरह मिलता रहे। 2024 में पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद रहेगा।

 

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि नोएडा संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि जेवर सोनू वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नोएडा ओमवीर अवाना, सत्य नारायण महावर (मण्डल अध्यक्ष), गोपाल गौड़ (मण्डल अध्यक्ष), घनष्याम यादव, उमेष पहलवान, राजेन्द्र अवाना, सुनीता महामंत्री, देषराज सिंह, उदयराम प्रधान, अरूण बैसोया, राहुल पंडित, बिरेन्द्र डाढा, नरेन्द्र डाढा, दिनेष भाटी (मण्डल अध्यक्ष), हरेन्द्र शर्मा, ओमकार भाटी, सिंग्गा पंडित, षिवम कासना, हिमांषु प्रधान अस्तौली, सुमित पंडित दनकौर, अमित नागर दनकौर, जगदीप नागर, हरिओम शर्मा, श्योराज सिंह, ओमदत्त शर्मा, श्याम शर्मा देवटा, यषु शर्मा मण्डी श्यामनगर, बल्ले प्रधान, रवि शर्मा, रिंकू नम्बरदार, सचिन अम्बावत आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।