Noida News : सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर 17 जनवरी को डीएम कार्यालय पर होगा बड़ा 

0
56
Spread the love

ग्रेटर नोएडा। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के ऊपर हुए जान लेवा हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 17 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी के लिए सीटू ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, दादरी में श्रमिकों की सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव रामसागर व उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राघव ने बताया कि मैसर्स- मानिताऊ इक्यूपमेंट इण्डिया प्रा०लि०, प्लाट नं०-22 उधोग विहार, ग्रेटर नोएडा में वर्षों-वर्षो लगातार स्थाई रूप से कार्यरत 31 श्रमिकों को प्रबंधन द्वारा दिनांक 03.01.24 को कार्य से रोक दिया था। जिसके विरोध में प्रबंधन को सूचना देकर दिनांक 04.01.24 को संस्थान के मुख्य द्वार पर धरना शुरू किया गया।

धरने का नेतृत्व सीटू जिला कमेटी के अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ व अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा कर रहे थे। धरने को संबोधित कर डॉक्टर रुपेश वर्मा धरना स्थल से जैसे ही गए वैसे ही धरना स्थल के समक्ष खड़े उपरोक्त संस्थान के सहायक प्रबंधक व उनके ठेकेदारों ने कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी जानकारी उपरोक्त संस्थान के साथ ही अनमोल व एच-वन के मजदूर साथियों व डॉ रुपेश वर्मा को मिली और उनके आते ही उपस्थित पुलिस कर्मियों ने कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर उनको छोडा। उसके बाद थाना अध्यक्ष आए, तो उन्होंने चोटिल लोगों की प्राथमिक ली और ठेकेदारों को गिरफ्तार किया परंतु ठेकेदारों के खिलाफ जो धाराएं लगानी चाहिए थी वह न लगाकर 151, 323 में चालान कर थाने से ही जमानत दे दी और उक्त घटना के दोषी व सूत्रधारों को गिरफ्तार नहीं किया और ना ही उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई की। जिस पर ही नोएडा, गौतम बुद्ध नगर के सभी मजदूर संगठन व श्रमिक प्रतिनिधियों ने 06 जनवरी को पुलिस आयुक्त कार्यालय सुरजपुर पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस आयुक्त के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया उक्त धरना प्रदर्शन का समर्थन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, किसान सभा, सीपीआईएम, समाजवादी पार्टी और कई किसान संगठनों ने भी किया। उक्त प्रदर्शन के दौरान पुलिस के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि दोषियों पर दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मौके पर मौजूद पुलिस कमरियों पर भी जांच कर उन्हें दंडित किया जाएगा। लेकिन दिए गए आश्वासन के आधार पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी की पहल पर 11 जनवरी को पूरे एनसीआर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किए गए। और 17 जनवरी 2024 को एनसीआर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया। गौतमबुद्धनगर में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, ऐक्टू, यूटीयूसी, टीयूसीआई, एलपीएफ, यूपीएलएफ, एसटीएफ, एकेएस, जेएमएम आदि संगठनों व किसानों व महिला संगठनों के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से 17 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी मजदूर किसानों से बड़ी संख्या में उक्त प्रदर्शन में शामिल होने की अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here